40 ग्राम स्मैक के साथ स्मैक तस्कर गिरफ्तार

देहरादून – नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं मादक पदार्थों व शराब की तस्करी रोकथाम एवं इसमें लिप्त तस्करों की गिरफ्तारी के क्रम में सन्दिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग चलती रहती हैं। पुलिस गस्त में अमन विहार कॉलोनी से रायपुर की ओर गस्त एवं चेकिंग करते हुऐ पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
पकड़ गये व्यक्ति ने अपना नाम विनोद शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी ग्राम कूफारा, थाना पुरोला, जनपद उत्तरकाशी उम्र 34 वर्ष बताया, उस व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 40 ग्राम स्मैक व बुलेट मोटरसाइकिल
बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त विनोद शर्मा  के विरूद्ध थाना  रायपुर  में  NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास  विनोद शर्मा द्वारा बताया गया कि वह थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी से पूर्व में भी एनडीपीएस के दो अभियोग में जेल जा चुका है, जिस संबंध में संबंधित थानों से जानकारी की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार