लोकायुक्त के लिए हस्ताक्षर अभियान

 देहरादून–राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा राज्य मा बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सशक्त लोकायुक्त कानून लागू करने की मांग के लिए प्रातः गांधी पार्क के मुख्य द्बार पर बेनर लगाकर जन सहभागिता के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया। लोकायुक्त कानून के पक्ष मे जनकवि , वरिष्ठ जन , मातृ शक्ति , छात्र छात्रायें व युवाओं ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को समर्थन दिया।
 राज्य आन्दोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि विधान सभा मे जिस प्रकार केग क़ी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और करोड़ों का घोटाला सामने आया उससे प्रदेश को शर्मसार होना पड़ रहा है़। इस कोढ़ से बचने का एक ही उपाय हैं लोकायुक्त कानून लागू करना। आपकों याद दिलाते चले कि प्रदेश मे लोकायुक्त कार्यालय वर्षो से खुला हुआ हैं। ओर कर्मचारियों को मुफ्त तनख्वाह बांट रहे हैं परन्तु जस्टिस घिल्डियाल के बाद आज तक कोई भी लोकायुक्त पदासीन नहीं हुए।  प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी व हरी सिंह मेहर ने कहा कि इसी भाजपा सरकार ने लोकायुक्त कानून लागू करने की घोषणा कि थी परन्तु आज तक उस कानून का अता पता नहीं जबकि खंडूड़ी के लोकायुक्त को लेकर बहुत हो हल्ला कर सबसे अच्छा बताया था और आज सब मौन है़।आज हस्ताक्षर अभियान मे मुख्यतः जनकवि अतुल शर्मा , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , सुशील त्यागी ,हरी सिंह मेहर , यशवीर आर्य ,  सुलोचना भट्ट , सुनीता प्रकाश , कल्पना रावत , राधा तिवारी , ललित जोशी , धनंजय घिल्डियाल , रामनाथ तिवारी , प्रभात डड्रियाल , प्रमोद पंत , कुलदीप कुमार लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल , कमलकांत , जे पी कुकरेती आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार