पर्वतीय गांधी की 95 वीं जयंती पर सरकार ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून –उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच ने उत्तराखण्ड के पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी की 95 वीं जयंती पर इस वर्ष भी पूर्व की भांति संस्कृति दिवस के रूप मे मनाया।प्रातः राज्य आन्दोलनकारियों व सरकार के दो कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और सुबोध उनियाल ने  इंद्रमणि बडोनी को  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  सभा को संबोधित करते हुए  स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के योगदान को याद किया। संस्कृति विभाग के द्वारा उत्तराखंडी संस्कृति के तहत गीत संगीत के माध्यम से गीत संगीत की धुनों पर सभी थिरकने को मजबूर हुए।
श्रद्धा सुमन चढ़ाने के उपरान्त शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक एवं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के सपनों को पूरा करने की बात कही साथ ही सुबोध उनियाल ने अपने पूर्व के अनुभव साझा किये। 
अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी का सपना अभी पूरा नहीं हुआ हम सब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के सर्वांगीण विकास मे लगे और अपनी संस्कृति और प्रदेश के मूल जिलों विशेषकर पहाड़ो पर विकास की एक लंबी रेखा खींचकर दिखानी होगी जिससे हमारा पलायन तों रुकेगा ही साथ ही सीमांत क्षेत्र भी सुरक्षित रहेगा। जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती और लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल ने कहा कि शीघ्र राजधानी गैरसैण घोषित हो यही उनको सच्ची श्रद्धांजली होगी।
ये उनकी सादगी  और समझ थी कि पृथक उत्तराखण्ड राज्य के लिए एक सीधे सादे व्यक्तित्व के स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी ने पूरे जनमानस को एकत्र कर अलग राज्य की गूंज पूरे देश दुनिया मे उठायी। श्रद्धांजलि देने वालों में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक , कृषी उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , जयदीप सकलानी , रघुवीर सिंह बिष्ट , हरी सिंह मेहर ,  जबर सिंह पावेल , केशव उनियाल , लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल , धर्मपाल रावत , चंद्रमोहन सिंह नेगी , शांति भट्ट , सुनील ध्यानी ,  लतापत हुसैन , पूरण सिंह लिंगवाल ,  कमलकांत , पुष्कर नेगी , प्रभात डड्रियाल ,  वीरेन्द्र गुसाई , कैलाश ध्यानी , राजेन्द्र बिष्ट , इन्द्रेश मेखुरी , लुसुन टोडरिया , सुलोचना भट्ट , पुष्पलता सिल्माणा , विपिन बलूनी , चतुर सिंह नेगी आदि मुख्य रूप से उपस्तीथ रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार