बीस लाख रुपए की देसी, अंग्रेजी, कच्ची शराब नष्ट की
ऋषिकेश –आबकारी,आर्म्स अधिनियम से संबंधित 188 मुकदमों की 20,56,300/- (बीस लाख, छप्पन हजार, तीन सौ रुपए) कीमत की देसी, अंग्रेजी, कच्ची शराब व 12 चाकू/खुकरी को किया गया नष्ट निस्तारित हुए मुकदमो से संबंधित माल को नष्ट करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा सभी थानों को आदेशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में आवश्यक कागजी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय से निस्तारित हुए मुकदमों से संबंधित माल को नष्ट करने हेतु आदेश लिया गया। जिस पर कोतवाली ऋषिकेश के 188 मुकदमों से संबंधित आबकारी अधिनियम /र्आम्स अधिनियम से संबंधित निम्नलिखित 188 मालो का निस्तारण किया गया है।
10807 देसी पव्वे जाफरान (2701 बोतल)4816 पव्वे अंग्रेजी शराब (1204 बोतल) 258 अध्धे अंग्रेजी शराब (129 बोतल)871 बोतल अंग्रेजी शराब।144 लीटर कच्ची शराब।12 (बारह) चाकू/खुकरी निस्तारित किए गए माल की अनुमानित कीमत लगभग कुल देसी शराब बोतल = 8,10,300/-(आठ लाख, दस हजार, तीन सौ रूपये) कुल अंग्रेजी शराब बोतल- 11,02000/-(ग्यारह लाख, दो हजार रूपये) कुल 144 लीटर कच्ची शराब- 1,44,000/-( एक लाख, चवालिस हजार रूपये) कुल योग-8,10,300 + 11,02000 + 1,44,000 = 20,56,300/- ( बीस लाख,छप्पन हजार, तीन सौ रुपए)
जिसके अनुपालन में आवश्यक कागजी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय से निस्तारित हुए मुकदमों से संबंधित माल को नष्ट करने हेतु आदेश लिया गया। जिस पर कोतवाली ऋषिकेश के 188 मुकदमों से संबंधित आबकारी अधिनियम /र्आम्स अधिनियम से संबंधित निम्नलिखित 188 मालो का निस्तारण किया गया है।
10807 देसी पव्वे जाफरान (2701 बोतल)4816 पव्वे अंग्रेजी शराब (1204 बोतल) 258 अध्धे अंग्रेजी शराब (129 बोतल)871 बोतल अंग्रेजी शराब।144 लीटर कच्ची शराब।12 (बारह) चाकू/खुकरी निस्तारित किए गए माल की अनुमानित कीमत लगभग कुल देसी शराब बोतल = 8,10,300/-(आठ लाख, दस हजार, तीन सौ रूपये) कुल अंग्रेजी शराब बोतल- 11,02000/-(ग्यारह लाख, दो हजार रूपये) कुल 144 लीटर कच्ची शराब- 1,44,000/-( एक लाख, चवालिस हजार रूपये) कुल योग-8,10,300 + 11,02000 + 1,44,000 = 20,56,300/- ( बीस लाख,छप्पन हजार, तीन सौ रुपए)
Comments
Post a Comment