दो मूहें सांप के साथ तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार

देहरादून–अवैध नशे तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी विकासनगर के  निकट पर्यवेक्षण में  प्रभारी निरीक्षक सहसपुर के द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम गठित की गई तथा धर्मावाला पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान टिमली वन आरक्षित क्षेत्र के अन्तर्गत हाथीवाला वन मार्ग के पास से सहजान पुत्र नसरत उम्र 36 वर्ष निवासी कुंजा मतरालिया थाना पूरूवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश,
 जहांगीर पुत्र नफरत उम्र 29 वर्ष निवासी कुंजा मतरालिया थाना पूरूवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश,सलीम पुत्र रिंकू उम्र 23 वर्ष निवासी लखवानी घुमारवीं थाना घुमारवीं जिला बिलासपुर अंचल प्रदेश को दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहें वाले सांप के साथ पकड़ा गया। चूंकि उक्त सांप दुर्लब प्रजाति का हैं।
जिसको पकड़ना , तस्करी करना प्रतिबंधित है तथा अभियुक्त गण उक्त दो मुंहे सांप को ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे। इस सम्बन्ध में  वन विभाग को सूचित किया गया तथा अभियुक्त गणों को दुर्लभ प्रजाति के सांप की अवैध तस्करी करने में धारा 9/44/48A/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में गिरफ्तार किया गया। बरामद माल एक विलुप्त प्रजाति का दो मुहें वाला सांप।पूछताछ दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करने के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि हम तीनो मार्केटिंग का काम करते हैं तथा हमें पता चला है कि दो मुंह वाले सांप की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में होती है जिसके बहुत से खरीदार मिल जाते हैं तथा हम ज्यादा पैसे कमाने के लालच में दो मुंह वाले सांप को पकड़कर बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने हमें पकड़ लिया।बरामद माल की अनुमानित कीमत विशेषज्ञों द्वारा  सांप की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है।


Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत