एस डी आर एफ ने किया जर्मन ट्रैकर का रेस्क्यू

केदारनाथ– एस डी आर एफ ने एक जर्मन ट्रैकर मार्को उम्र- 22 वर्ष, केदारनाथ से पहले छानी कैम्प में पैर में चोट लगने के कारण चलने में असमर्थ हो गया। बर्फ अधिक होने व दुर्गम मार्ग होने के कारण वह वहां से आने में किसी प्रकार भी सक्षम नही था।
लिनचोली में कुछ मजदूरों को इसकी जानकारी होने पर उनके द्वारा घटना की  सूचना दी गयी इस घटना की सूचना मिलने पर पोस्ट सोनप्रयाग से एस डी आर एफ की टीम तत्काल ही रेस्क्यू हेतु घटना स्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा विकट एवम विपरीत परिस्थितियों में  छानी कैम्प पहुचकर जर्मन ट्रैकर का प्राथमिक उपचार किया। बाद प्राथमिक उपचार ट्रेकर को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित गौरीकुंड अस्पताल पहुचाया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार