दीवारों पर चित्रकारी कर रंगो की अभिव्यक्ति से पर्यावरण को सुरक्षित रखे

देहरादून –यह सर्वविदित है कि दीवार पर अंकित कलाकृति समाज को प्रेरित और बदलने का कार्य बखूबी करती हैं। इसी उद्देश्य से इको ग्रुपकेवल विहार ने कॉलोनी के बच्चों को संगठित करके  कुछ दीवारों पर चित्रकारी कर रंगो की अभिव्यक्ति से पर्यावरण को सुरक्षित करने और प्लास्टिक के दुरुप्रयोग को रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम किया।


इस मुहिम में केवल विहार ओर इसके समीप डी एस नेगी कॉलोनी के बच्चों ने मिलकर केवल विहार के मुख्य प्रवेश द्वार पर करीब दो दिन एक जुट होकर वॉल पेंटिग बनाकर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्ति की और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इको ग्रुप एवं अस्तित्व कला संस्था से राहुल खंडूरी ओर उनकी टीम ने वेस्ट वॉरियर्स के सहयोग से कॉलोनी के करीब 35 बच्चों और   महिलाओं एवं नागरिकों ने भाग लियायह पहला मौका था जब  केवल विहार जो कि देहरादून की स्वच्छ कॉलोनी नंबर  1 है,  डी एस नेगी कॉलोनी (मलिन बस्ती) के बच्चों ने मिलकर कई पेंटिग  बनाई। पेंटिग बनाने में मुख्य सहयोग नीमा जोशीनीलिमा भारद्वाजसीमा उपाध्याय इत्यादि बच्चों में विकासपल्लवीशेयोशीउत्कर्ष इत्यादि का रहा।इस कार्यक्रम को संचालित इको ग्रुप केवल विहार से अमित जैन ,राकेश भारद्वाजसंजय भार्गव,आशीष गर्ग,  सुनील गुप्तादिनेश त्यागीअनिल मेहता इत्यादि सहयोग से किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार