गरीबों और बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किये

देहरादून —शीत लहर के प्रकोप से बचाने के लिये आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, अध्यक्ष, एगेंजिंग यंग इण्डिया व संयोजक, काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल ने कई स्थानों पर गरीबों और बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किये गये जिसका शुभारम्भ घंटाघर स्थित पंचायती मन्दिर समिति से पदमश्री अवधेश कौशल  के करकमलों द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में किया गया।
इस अवसर पर एगेंजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि दून अस्पताल, कान्वेंट रोड़ सहित कई स्थानों पर कम्बल वितरित किये हैं। और कहा कि इस प्रकार की वंचित लोगों की सेवा करना ही सही मायनों में नारायण सेवा है। उन्होने कहा कि भीषण ठंड से बचाव के लिये अन्य सामाजिक संस्थाओं को व सरकार को भी आगे आना चाहिए। मुख्य अतिथि पदमश्री अवधेश कौशल ने कहा कि आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा पूर्व सांसद व पूर्व मेयर स्व0 मनोरमा डोबरियाल शर्मा के सपनों को पूरा करने के लिये बढ़चढ़ सामाजिक कार्यो में भाग ले रही हैं।

उनके सुन्दर भविष्य की वे कामना करते है। कार्यक्रम में पं0 शशी बल्लभ शास्त्री ने भजन गायन के द्वारा वंचितों की सेवा करने के लिये प्रेरित किया। एगेंजिंग यंग इण्डिया की ओर से सैय्यद शोबी ने कई स्थानों पर कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर रेखा डिंगरा, मीना बिष्ट, पायल बहल, सरला, हरीश नागपाल, कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, रुलक से अरविन्द, सचिन वर्मा, पं0 विपिन रतूड़ी आदि लोग मुख्य रुप से उपस्थित रहे।  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार