ट्रांसजेंडर रजनी रावत ने बनाई चुनावी रणनीति

देहरादून –आम आदमी पार्टी द्वारा निकाय चुनाव के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत देहरादून पार्टी संगठन की उपस्थिति में देहरादून मेयर प्रत्याशी किन्नर से ट्रांसजेंडर बनी रजनी रावत व अन्य पार्षद प्रत्याशियों के साथ चुनाव रणनीति पे चर्चा की।ट्रांसजेंडर रजनी रावत ने कहा दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे अभूतपूर्व  विकास कार्यो को  देशभूमि में भी धरातल में लाया जाएगा।उन्होने कहा चुनाव आरंभ से पूर्व मिल रहे अपार समर्थन से यह स्पष्ट हो गया कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव मे भाजपा-काँग्रेस से कही आगे निकल चुकी है जिसकी बोखलाहट भाजपा-काँग्रेस मे स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही ही है।बोलते हुऐ ट्रांसजेंडर रजनी रावत ने
कहा की चुनाव जीतने के पश्चात मलिन बस्तियों में रहने वाले प्रदेशवासियों को मालिकाना हक दिलाने की लकडी वो हर सरकार से लड़के जनता को देकर रहेगी उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी किसी के परिचय की मोहताज नही, आज भ्रष्ट राजनीति व उत्तराखण्ड के हित मे आप जनता का प्रथम विकल्प है, एवं सभी प्रत्याशियों के साथ मिलकर जनसंपर्क डोर टू डोर अभियान के माध्यम से करेंगी। उन्होंने कहा मैं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और सभी पार्षद प्रत्याशी जनता से राज्य के अंतिम व्यक्ति के अधिकारो के लिऐ , भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल के इस चुनाव में उतरे है जिसमे जनता के सहयोग और विश्वाश की अपील करेंगे।इस अवसर पर,सभी पार्षद प्रत्याशियों सहित, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश काला, जिलाध्यक्ष विशाल चौधरीे, महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, आदि शामिल रहे।


Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत