नशे के खिलाफ युवा संवाद

हरिद्वार– मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखण्ड और सजग इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में हरिद्वार जनपद के बुग्गावाला में गुरुतेग बहादुर इंटर कॉलेज और बी0डी0इंटर कॉलेज , भगवानपुर में लगभग 1200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सुशील राना द्वारा किया गया ओर मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी अधिवक्ता ललित जोशी ने कहा कि
आज नशा युवाओं की दशा और दिशा को बिगाड़ने का काम कर रहा है। नशे के दुष्प्रभाव से युवा अंदर से खोखला बन रहा है और युवा पीढ़ी गर्त की ओर अग्रसर है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर इस नशा रूपी राक्षस को नष्ट करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र छात्राओं में  शिवानी सैनी, सिमरन सैनी, आइसा, जुनेद समेत, गुरमीत, हिमांशु, अक्षय, अजय, नगमा मलिक समेत अनेक छात्र छात्राओं ने "युवाओं की दशा और दिशा,आतंक का हथियार नशा"  विषय मे अपनी बात रखी और इन सभी छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर भीकम सिंह,  प्रधानाचार्य संजय गर्ग, प्रधानाचार्य बुग्गावाला डी0सी0भट्ट, रजत बोखण्डी, संजय पाल, कुमारी ललिता, कलीराम,  मीना पांडेय, प्रमोद चौहान, गणेश नैथानी, सुभाष बिजल्वाण, अभिषेक रावत, निखिल पांडे, आनंद सिंह राणा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी बात रखी ओर सभी ने अंत मे ब्यशन मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार