देश में आरक्षण बना अभिशाप -भट्ट
देहरादून– प्रेस को सम्बोधित करते हुए उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि देश में आरक्षण अभिशाप बनकर रह गया है।एस०सी०/एस०टी एक्ट में केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट कर सीधे
सामान्य वर्ग को निशाना बनाया।उत्तराखण्ड क्रान्ति दल केंद्र सरकार के निर्णय की भर्त्सना करता है। महिला कानून में जिस तरह से परिवर्तित हुआ है जो भारतीय समाज के लिए व सनातन धर्म के लिए कलंक है।निकाय चुनाव को पार्टी दमदार तरीके से लड़ेगा।इन्वेस्टर समिट पहाड़ और वहां के निवासियों के अस्तित्व को ख़तरा लेकर आयी है।जिसे दल बर्दाश नही करेगा।इस अवसर पर प्रेस वार्ता में बी०डी० रतूड़ी,हरीश पाठक,देवेश्वर भट्ट,लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी,संजय क्षेत्री,पंकज व्यास,जयप्रकाश उपाध्याय, डी०के०पाल,किशन रावत,शान्ति भटट आदि थे।
सामान्य वर्ग को निशाना बनाया।उत्तराखण्ड क्रान्ति दल केंद्र सरकार के निर्णय की भर्त्सना करता है। महिला कानून में जिस तरह से परिवर्तित हुआ है जो भारतीय समाज के लिए व सनातन धर्म के लिए कलंक है।निकाय चुनाव को पार्टी दमदार तरीके से लड़ेगा।इन्वेस्टर समिट पहाड़ और वहां के निवासियों के अस्तित्व को ख़तरा लेकर आयी है।जिसे दल बर्दाश नही करेगा।इस अवसर पर प्रेस वार्ता में बी०डी० रतूड़ी,हरीश पाठक,देवेश्वर भट्ट,लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी,संजय क्षेत्री,पंकज व्यास,जयप्रकाश उपाध्याय, डी०के०पाल,किशन रावत,शान्ति भटट आदि थे।
Comments
Post a Comment