निर्दलीय उम्मीदवार जगमोहन मेंदीरत्ता अब जनता के द्वार

देहरादून–मेयर पद के लिए नामांकन पर जाने से पूर्व कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए निर्दलीय समाज सेवी जगमोहन मेंदीरत्ता व उनको समर्थन देने वाले समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि बिना किसी दिखावे घोड़े - गाड़ी , और ढोल बाजे के अपने उम्मीदवार को सादगी से नामांकन के लिए ले जाते हुए जिस प्रकार बिना दलबल के बिना पैसे की भीड़ जुटाए शहर के सिर्फ उन जाने माने
सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जाकर मेयर पद के लिए नामांकन किया है वह पूरे शहर में  व विपक्षी दलों में भी चर्चा  का विषय बना हुआ है । ऐसे सादगी वाले मेयर प्रत्यासी को सभी समाजिक और ट्रेड संगठनों की ओर से संयुक्त कामयाबी और अपने पद पर विजय प्राप्त करने के आशीर्वाद दिया।संयुक्त रूप से समर्थित मेयर के निर्दलीय उम्मीदवार  जगमोहन मेहंदीरत्ता सुबह 11-बजे अपने समर्थकों के साथ शहीद स्मारक से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरान्त नामांकन हेतु जलूस के साथ समर्थकों द्वारा नारे लगाते हुये शहर का मेयर कैसा हो जगमोहन भाई जैसा हो के नारों के साथ नगर  निगम की ओर प्रस्थान किया।  उन्होंने जनता व पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि मेरा उद्देश्य देहरादून की आमजन को सुविधायें प्रदान करना हें ओर सभी समाज हितों से जुड़े लोगो द्वारा जो मुझे समर्थन दिया गया उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।  अब जनता की बारी हें कि वह स्वच्छ ओर पारदर्शी कार्य करने वाला व्यक्ति  चाहिये या फिर धनबल वाले उम्मीदवार को वोट देंगे अन्यथा चुनने के बाद मे कोसने से कोई लाभ नहीं। आज नामांकन मे मुख्यतः जयदीप सकलानी , रामलाल खन्डुडी , कमला पंत ,  प्रदीप कुकरेती , आरिफ खान , निर्मला बिष्ट , योगेश भट्ट , डाक्टर मुकुल शर्मा , शकुंतला नेगी , सुजाता पाल , कर्मचारी नेता  किशोरी लाल भट्ट , गोकुलानँद भट्ट , राम भरोसे उनियाल , दर्शन उनियाल के साथ कई समर्थक शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत