नगर निकायों के चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस

हल्द्वानी–प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह स्वराज आश्रम में आगामी नगर निकायों के चुनाव की तैयारियों को लेकर कुमाऊँ मंडल के पर्यवेक्षकों, विधायकों, जिला व महानगर अध्यक्षों, पूर्व विधायकों, विधानसभा प्रत्याशियों के साथ जनपद वार बैठक कर संभावित सशक्त प्रत्याशियों के विषय में विचार-विमर्श करते हुए।बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हृदयेश , एआईसीसी सचिव प्रकाश जोशी, विधायकों में जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल , पिरान कलियर से हाजी फुरकान अहमद, जसपुर से आदेश सिंह चौहान,
पर्यवेक्षकों में पूर्व सांसद डॉ0 महेंद्र सिंह पाल, पूर्व विधायक मयूख महर, मदन सिंह बिष्ट, मनोज तिवारी व हिमेश खर्कवाल, जि.प. अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडे, अनुशासन समिति सचिव महेश कांडपाल जिलाध्यक्षों में नैनीताल से सतीश नैनवाल, महानगर हल्द्वानी से राहुल छिमवाल, उधमसिंह नगर से जितेंद्र शर्मा सोनू, काशीपुर महानगर संदीप सहगल, पिथौरागढ़ से त्रिलोक महर, अल्मोड़ा से पीताम्बर पांडे, चम्पावत से उत्तम सिंह देव, बागेश्वर से लोकमणि त्रिपाठी, रानीखेत से महेश आर्य, रुद्रपुर महानगर जगदीश तनेजा पूर्व विधायक व विधानसभा प्रत्याशियों में रामनगर से रणजीत रावत, कपकोट से ललित फर्स्वाण, लालकुआं से हरीश दुर्गापाल, भीमताल से दान सिंह भंडारी, गंगोलीहाट से नारायण राम आर्य, नैनीताल से सरिता आर्य, बागेश्वर से बालकृष्ण टम्टा, गदरपुर से राजेन्द्र पाल सिंह पाटू, खटीमा से भुवन कापड़ी, डीडीहाट से प्रदीप पाल, बाजपुर से  सुनीता बाजवा टम्टा, नानकमत्ता से गोपाल सिंह राणा, सितारगंज से मालती विश्वास, काशीपुर से मनोज जोशी व अन्य वरिष्ठजन रहे मौजूद।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार