नवनिर्मित निरंकारी सत्संग भवन का विधिवत लोकापर्ण
देहरादून – उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में इंतजार की घड़िया खत्म... निरंकारी भक्तों के लिए आज खुशियों का दिन आ गया। सद्गुरू माता सुदीक्षा सविन्दर हरदेव महराज ने अपने प्रथम आगमन के अवसर पर जयघोष के बीच दूर-‘दूर से आये संतों महापुरूषों की मौजूदगी में करतल ध्वनि एवं ढोल नगाड़ों के बीच नवनिर्मित निरंकारी सत्संग भवन का विधिवत लोकापर्ण किया। गौरतलब है कि सत्गुरु सुदीक्षा का गद्दी संभालते ही उत्तराखण्ड की धरती पर पहला संत समागम है। हरिद्वार बाइपास पर पहले विशाल निरंकारी संत समागम के साथ ही नवनिर्मित संत निरंकारी भवन का लोकापर्ण किया गया। जिसकी अध्यक्षता संत निरंकारी मिशन की छठी सत्गुरु सुदीक्षा ने की। सत्गुरु सुदीक्षा का गद्दी संभालने के बाद मसूरी प्रवास के दौरान दून का पहला निरंकारी संत समागम सम्पन्न हुआ। बाबा हरदेव सिंह का आज एक और सपना साकार हो गया। जब उनके द्वारा स्वीकृत 20 हजार संतों के बैठने की क्षमता वाले भवन आज संतों को समर्पित हो गया। कार्यकग्रम में देहरादून के आसपास के प्रांतों के अलावा, गढ़वाल, कुमाऊं, उत्तर प्रदेश से काफी तादाद में संतों महापुरूषों ने भाग लि...