नवनिर्मित निरंकारी सत्संग भवन का विधिवत लोकापर्ण

देहरादून – उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में इंतजार की घड़िया खत्म... निरंकारी भक्तों के लिए आज खुशियों का दिन आ गया। सद्गुरू माता सुदीक्षा सविन्दर हरदेव महराज ने अपने प्रथम आगमन के अवसर पर जयघोष के बीच दूर-‘दूर से आये संतों महापुरूषों की मौजूदगी में करतल ध्वनि एवं ढोल नगाड़ों के बीच नवनिर्मित निरंकारी सत्संग भवन का विधिवत लोकापर्ण किया। गौरतलब है कि सत्गुरु सुदीक्षा का गद्दी संभालते ही उत्तराखण्ड की धरती पर पहला संत समागम है। हरिद्वार बाइपास पर पहले विशाल निरंकारी संत समागम के साथ ही नवनिर्मित संत निरंकारी भवन का लोकापर्ण किया गया। जिसकी अध्यक्षता संत निरंकारी मिशन की छठी सत्गुरु सुदीक्षा ने की। सत्गुरु सुदीक्षा  का गद्दी संभालने के बाद मसूरी प्रवास के दौरान दून का पहला निरंकारी संत समागम सम्पन्न हुआ। बाबा हरदेव सिंह  का आज एक और सपना साकार हो गया। जब उनके द्वारा स्वीकृत 20 हजार संतों के बैठने की क्षमता वाले भवन आज संतों को समर्पित हो गया। 
कार्यकग्रम में देहरादून के आसपास के प्रांतों के अलावा, गढ़वाल, कुमाऊं, उत्तर प्रदेश से काफी तादाद में संतों महापुरूषों ने भाग लिया। सेवादल के भाई बहनों के साथ संगतों ने रात दिन एक करके समागम को सफल बनाने में में अपना अमूल्य योगदान दिया। समागम में दूर-दूर से आयी संगतों के बैठने, लंगर, प्याउ, टैफिक आदि की सुंदर तरीके से व्यवस्था की गयी। साथ यातायात व्यवस्था का ध्यान रखा गया जिससे आने जाने वाले किसी प्रकार की परेशानी न हो।मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह, एवं संयोजक कलम सिंह रावत ने सत्गुरू माता सुदीक्षा का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने दूर-दूर से आयी संगतों का धन्यवाद दिया। उद्घाटन के तदउपरान्त विशाल संत समागम का आयोजन हुआ। अध्यात्मिक विशाल संत समागम के माध्यम से वक्ताओं एवं गीतकारों ने मानवता का रूतबा बुलंद करने वाले अने गीत व विचार रखे। एकत्व, भाईचारे, मानव को मानव हो प्यारा, एक दूजे का बने सहारा, एक नूर है सबके अंदर - नर हो चाहे नारी, दीवार रहित संसार बनायें, आपस में सब प्यार बढ़ाये आदि संदेशों के माध्यम से समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी। 
इस अवसर पर  मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह, संयोजक कलम सिंह रावत, मोलू राम आर्य, बीपी जोशी, जसराम थ्पलियाल, ललित मोहन भट्ट, क्षेत्रीय संचालक दिलबर सिंह पंवार, संचालक सेवादल मंजीत सिंह, कमेटी मेम्बर नरेश विरमानी, विजय रावत, अंजय दत्ता, नरेन्द्र राठौर, सुभाश चन्द्रा, विकास बिहानिया, राकेश डोभाल, वीरेन्द्र विरमानी, डाक्टर संजन, जयनन्दन, मणी भारती, जगत सिंह भंडारी, राजेश , सुशीला रावत, अंजू रावत एवं सेवादल के भाई-बहन आदि के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , उमेश शर्मा काऊ, प्रेम चन्द्र अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष, अजित डोभाल सुरक्षा सलाहकार भारत सरकार, हरबंस कपूर, मातबर सिंह कण्डारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने समागम की शोभा बढ़ायी। मंच संचालक ज्ञान प्रचारक राजीव बिजल्वाण ने किया।  

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया