देहरादून के जसवंत सिंह मैदान में मनाया गया 'पराक्रम पर्व'
देहरादून के जसवंत सिंह मैदान में आज भारतीय सेना की 69वीं माउंटेन ब्रिगड ने
पराक्रम पर्व मनाया। जिसके अंतर्गत सेना द्वारा प्रयोग किये जाने वाले युद्ध हथियारों व अन्य सैन्यउपकरणों को स्थानीय लोगों के लिए प्रदर्शित किया गया। स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स, युवाओंसमेत स्थानीय लोगों ने सेना के उपकरणों जैसे लांचर पैड, आर्टिलरी, ग्रेनेड लांचर, हथियारबंद ट्रक एवंविभिन्न प्रकार की मशीन गनों का नज़दीक से मुआइना किया। सेना के जवानों के द्वारा बच्चों कोहथियारों की जानकारी दी गई। जिसे लेकर स्कूली बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।
साथ ही ब्रिगड के मिलिट्री बैंड ने परफॉर्म किया एवं बच्चों ने कैनवास पर सरहद पर तैनात सेनाके जवानों के लिए संदेश लिखें। इस अवसर पर सेना द्वारा अंजाम दी गई सर्जिकल स्ट्राइक पर एकमूवी भी दिखाई गई।
इस आयोजन से लोगों को सेना कार्यप्रणाली और दुश्मन के विरुद्ध उसकी सैन्य क्षमताओं कीएक छोटी-सी झलक देखने को मिली। गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर यहआयोजन देश भर में 'पराक्रम पर्व' के रूप में मनाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment