इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया डीएम ने
देहरादून– जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, उद्योग विभाग, लो.नि.वि, और सम्बन्धित अधिकारियों व ऐजेंसियों के सदस्यों के साथ अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं की देखरेख हेतु महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में भौतिक निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने इवैन्ट मैनेजर और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर किये जाने वाले छोटे-मोटे कन्स्ट्रक्शन और अस्थाई निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने और शासन के निर्देशों के क्रम में
आवश्यकतानुसार मुख्य स्थल को एम्सटेण्ड करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने वीवीआईपी, वीआईपी, डैलीगेट्स, मीडिया सहित विभिन्न कक्षों के प्रवेश, निकासी, सिटिंग मैनेजमैन्ट, पार्किंग, सुरक्षा, प्रेस कान्फ्रेंस संबोधन स्थल इत्यादि बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने लोक निर्माण विभाग, यूपीसीएल, व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को एक टीम बनाते हुए अस्थायी कन्स्ट्रक्शन और निर्माण कार्यों की दैनिक माॅनिटिरिंग करने और किये जाने वाले कार्यों की प्रगति देखने के निर्देश दिये ताकि कार्यों में पारदर्शिता भी बनी रहे और गुणवत्ता भी बरकरार रहे।इसके पश्चात अपरान्ह में मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन, पुलिस महानिदेशक और शासन के उच्च स्तरीय अधिकारियों के द्वारा इवेन्ट स्थल का भौतिक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Comments
Post a Comment