पितृ दोष के कारण आपके बन बनाये काम बिगड़ते....
पितृदोष के लिये दीवार पर अपने दिवंगत पूर्वजों के फोटो लगाकर उन पर हार चढ़ाकर सम्मानित करने से ज़्यादा अच्छा है कि अपने जीवित माता पिता को सम्मान दिया जाय।उनकी भावनाओं को समझकर उनको समय ज़रूर दें।पितृ पक्ष मे किया गया सेवा उसकी सफल होती है जिसने जीते जी अपने माता पिता को सम्मान दिया है।पितृ दोष के कारण
आपके बन बनाये काम बिगड़ रहे हैं बच्चे आपके कहने के अनुसार या सुसंस्कारित नही है घर परिवार मे आपको सम्मान नही मिल रहा है तो समझे अाप पर पितृ दोष है।इसके लिये आप उन लोगों को जाकर ज़रूर समझाये जो अभि अपने मात पिता का जीते जी निरादर कर रहे हैं यदि आप किसी को यह करने से रोक सकते हैं तो आपका पितृ दोष कम हो सकता है।साथ ही श्राद्ध के दिनों में मांसाहारी भोजन नहीं करना चाहिए। शराब तथा अंडे का भी त्याग करना चाहिए। सभी तामसिक वस्तुओं का सेवन छोड़ देना चाहिए और पराये अन्न से परहेज करना चाहिए। - पीपल के वृक्ष पर मध्याह्न में जल, पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल, काले तिल चढ़ाएँ। - संध्या समय में दीप जलाएँ और नाग स्तोत्र, महामृत्युंजय मंत्र या रुद्र सूक्त या पितृ स्तोत्र व नवग्रह स्तोत्र का पाठ करें
आपके बन बनाये काम बिगड़ रहे हैं बच्चे आपके कहने के अनुसार या सुसंस्कारित नही है घर परिवार मे आपको सम्मान नही मिल रहा है तो समझे अाप पर पितृ दोष है।इसके लिये आप उन लोगों को जाकर ज़रूर समझाये जो अभि अपने मात पिता का जीते जी निरादर कर रहे हैं यदि आप किसी को यह करने से रोक सकते हैं तो आपका पितृ दोष कम हो सकता है।साथ ही श्राद्ध के दिनों में मांसाहारी भोजन नहीं करना चाहिए। शराब तथा अंडे का भी त्याग करना चाहिए। सभी तामसिक वस्तुओं का सेवन छोड़ देना चाहिए और पराये अन्न से परहेज करना चाहिए। - पीपल के वृक्ष पर मध्याह्न में जल, पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल, काले तिल चढ़ाएँ। - संध्या समय में दीप जलाएँ और नाग स्तोत्र, महामृत्युंजय मंत्र या रुद्र सूक्त या पितृ स्तोत्र व नवग्रह स्तोत्र का पाठ करें
Comments
Post a Comment