शाक्ति ऐप का दूसरे चरण शुरू

देहरादून- प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा खान की अध्यक्षता में  आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें शाक्ति ऐप के दूसरे चरण में प्रदेश की मातृशक्ति को अधिक से अधिक संख्या में शाक्ति ऐप से जोड़ने के लिए विचार विमर्श हुआ। बैठक में यह बात हुई कि शाक्ति ऐप के प्रथम चरण में जो महिलाएं छूटी हुई हैं उन्हें शाक्ति ऐप से जोड़ा जाए जिससे कि कांग्रेस द्वारा किए गए विकास के कार्य, एवं आगामी चुनावों से सम्बन्ध निदेशों को बूथ स्तर तक पहुंचाया जा सके ।प्रदेश महिला कांग्रेस ने उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं में हो
 रही लापरवाही के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार मानते हुए घोर निंदा की है। तीन दिन पूर्व देहरादून के दून अस्पताल में जिस प्रकार से जचा-बच्चा दोनों की मृत्यु हुई जिसकी महिला कांग्रेस घोर निंदा करती है साथ ही प्रदेश की मातृशक्ति में सरकार के प्रति व्यापक रोष है,। अगर सरकार यथा शीघ्र मातृशक्ति को सुरक्षा हेतु, एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु कडे कदम नहीं उठाती है तो महिला कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करेगी।बैठक में महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन,चन्द्रकला नेगी प्रदेश प्रवक्ता, मीना रावत,इमराना,सुमित्रा ध्यानी,आशा डोबरियाल, देविका, अनुराधा तिवाडी, जेबा खान, अल्पना जैदली,अम्बिका चैहान,रीना सिंघल आदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया