26 सदस्यीय दल पूर्ण सकुशल
घनसाली–आईआईटी रूड़की के 19 छात्र ,03 छात्राएं ,02 स्टाफ ,एवं 02 गाइड का दल, जो घुत्तू-गंगी टिहरी गढ़वाल से श्री केदारनाथ हेतु ट्रेकिंग पर गये थे, को आज sdrf टीम द्वारा ट्रैकिंग रुट पर खोज लिया है सभी 26सदस्यीय दल पूर्ण सकुशल हैं दल कल घुत्तू पहुचेंगा तथा आज रात्रि रीह गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल में रुकेंगे।
रीह में रात्रि विश्राम स्थान न होने से SDRF , एवं सहयोगी पुलिस थाना घनसाली, राजस्व टीम घनसाली व वन विभाग सदस्य आज घुत्तू में रुकेंगे। वर्तमान में टीम घुत्तू को रवाना है प्रशासन को सूचना दे दी गयी है।
रीह में रात्रि विश्राम स्थान न होने से SDRF , एवं सहयोगी पुलिस थाना घनसाली, राजस्व टीम घनसाली व वन विभाग सदस्य आज घुत्तू में रुकेंगे। वर्तमान में टीम घुत्तू को रवाना है प्रशासन को सूचना दे दी गयी है।
Comments
Post a Comment