फर्स्ट लुक के रैंप पर प्रतिभागियों ने बिखेरा हुस्न का जलवा

देहरादून– सिनमित कम्युनिकेशन्स द्वारा मिस उत्तराखंड कांटेस्ट 2018 की फर्स्ट लुक एक होटल में आयोजित की गयी।29 प्रतियोगियों ने रैंप पे चल अपना नाम कांटेस्ट में दर्ज किया। देहरादून, रामनगर, हल्दवानी, पौरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, ऋषिकेश, हरिद्वार, जोशीमठ, रुड़की और टिहरी की लड़कियों ने मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता 2018 के पहले दिन रैंप चला। 
इस अवसर पर बोलते हुए, निदेशक सिनमित कम्युनिकेशन्स, दलीप  सिंधी ने कहा, हमने राज्य के अधिकतम क्षेत्रों से संतुलित भागीदारी सुनिश्चित की है। पिछले कुछ वर्षों में, दूरदराज के इलाकों से पहले  से ज्यादा प्रतिभागी आ रहे हैं और उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। हम एक ईमानदार मंच प्रदान करना चाहते हैं और उत्तराखंड से युवा प्रतिभा को अधिकतम अवसर देना चाहते हैं।आगे बढ़ते हुए, सह-संस्थापक सिनमित कम्युनिकेशन्स  राजीव मित्तल ने कहा, "फर्स्ट लुक  के बाद, लड़कियों को प्रशिक्षण से जाना होगा।
उन्हें अपनी दिखने, चलने और अपनी व्यक्तित्व को संवारने  के लिए क्लासेस दी जाएंगी। इसके बाद उप-प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी.फर्स्ट लुक में रैंप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का नाम हैं आँचल  ढौंडियाल, आँचल  रावत, अंजली मोखलीया, आरज़ू  रावत, अनुभूति सक्लानी, बीना नेगी, दीक्षा  थापा, दिव्या  बिष्ट, हिमानी कौशिक, ज्योति धामी, कीर्ति थापा, कोमल सोंधी, मेघा थापा, मोमिता सिंघा , मुक्ति सुसाक, नोनी  शर्मा, परिधी राजपूत, पूनम सती, प्रियंका नेगी, प्रियंका राणा, रिंगी कोथियाल, रिया रावत, रिया सेठी, संस्कृति  भट्ट, सौम्या बिष्ट, सृष्टि पुर्याल , सिमरन कुकरेजा, स्वाती चौहान और वर्निका पाल।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत