हत्या में शामिल शूटर पुलिस की गिरफ्त में

देहरादून–तीन शातिर अपराधी  द्वारा बालावाला में ईंट व बजरी सप्लायर आदेश बालियान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। रायपुर थाने मे तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0-/251/18 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर जांच व0उ0नि0 संजय मिश्रा के सुपुर्द की गयी।तीन में से दो पुलिस टीमों को मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत एवम नई दिल्ली क्षेत्रों में
रवाना किया गया। एक टीम द्वारा घटनास्थल एवम आस-पास के सी0सी0टी0वी0 कैमरों का अवलोकन किया एवम आस-पास के लोगों से पूछताछ कर व मुखविरों से सूचना के आधार पर कि एक शूटर ऋषिकेश क्षेत्र में हो सकता है। तुरन्त एक टीम ऋषिकेश क्षेत्र में रवाना हुई और आई0डी0पी0एल0 रोड ऋषिकेश से घटना में सम्मिलित शूटर अमित तोमर पुत्र अजय तोमर निवासी विराल थाना रमाला जिला बागपत उ0प्र0  को गिरफ्तार किया गया और अपराधी की निशादेही पर घटना के दिन प्रयुक्त एक तमन्चा 315 बोर मय खोखा कारतूस बरामद किया गया।जिसने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन उसके साथी सचिन, अनुज ने आदेश बालियान पर गोली चलायी थी और उसके अन्य साथी अजीत एवं रोहित तोमर द्वारा उनकी सहायता की गयी थी। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व उत्तर प्रदेश के किसी अन्य गैंग से सम्बन्ध होने के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही हैं। शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी। शातिर अपराधी अमित तोमर से पूछताछ करने पर बताया  कि सचित तोमर और आदेश बालियान के बीच में पैसों के लेने-देने का विवाद था। जिसमें आदेश बालियान का कहना था  कि मैने जो खनन समाग्री सचिन तोमर व उसके भाई को सप्लाई की है, उसके एवज में सचिन द्वारा मुझे 1.50 लाख रूपये भुगतान किया जाना था। जिसके न देने पर आदेश बालियान द्वारा सचिन तोमर का ट्रैक्ट्रर लाकर अपने यहाँ खडा कर दिया गया था और कहा कि 1.50 लाख भुगतान करने पर ही ट्रैक्टर को वापस किया  जायेगा। इस बारे में सचिन तोमर के भाई सुमोद तोमर उर्फ फौजी के साथ आपसी बातचीत हुयी। जिसमें 1.20 लाख रूपये देने पर आपसी सहमति बनी थी लेकिन सचिन तोंमर का कहना था कि हम एक पैसा नही देंगे चाहे मुझे इसके लिये आदेश बालियान की हत्या करनी पडे। जिसमें सचिन तोमर द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर ट्रैक्टर वापस न मिलने पर आदेश बालियान की हत्या कर दी गयी।







Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार