भारत सभा ने मनाया भगत सिंह स्मृति दिवस

देहरदून–भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर नौजवान भारत सभा,उत्तराखंड इकाई द्वारा दो दिवसीय 'भगतसिंह स्मृति दिवस' के तहत आज पहले दिन देहरादून के डोईवाला में निर्माण मजदूरों की बस्ती में नुक्कड़ सभाएं करते हुए व्यापक पर्चा वितरण किया गया|नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि, आज नौजवानों-मेहनतकशों को भगतसिंह की स्मृति से प्रेरणा लेकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में सन्नद्ध हो जाना होगा|भगत सिंह ने कहा था कि,"हम गोरी बुराई की
जगह काली बुराई को लाकर कष्ट नहीं उठाना चाहते|" भगत सिंह शोषण की हर उस व्यवस्था को ख़त्म करना चाहते थे जिसमें एक इंसान द्वारा दूसरे इंसान का और एक राष्ट्र द्वारा दूसरे राष्ट्र का शोषण होता है| उनका साफ मानना था कि जब-तक इस देश के मज़दूर-किसान एक क्रांतिकारी पार्टी के झंडे तले एकजुट होकर क्रांति नहीं करेंगे और सत्ता की वास्तविक डोर अपने हाथ में नहीं रखेंगे तब-तक सच्ची आज़ादी नही आ सकती है| आज भगतसिंह को सच्चे अर्थों में याद करने का यही मक़सद यही हो सकता है कि हम उनके आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों को पूरा करने में जी-जान से लग जायें|

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार