वित्त मंत्री से मिले सेवानिवृत्त आभार जताया

देहरादून– वित्त मंत्री प्रकाश पन्त से आवास पर सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन, उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष पी0डी0 गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। संगठन के पदाधिकारियों ने पेंशनरो की पेंशन सम्बन्धी विसंगतियों के निवारण व केन्द्र के समान पेंशन पुनरीक्षण पर कैबिनेट द्वारा लिए गये निर्णय के लिए वित्त मंत्री प्रकाश पन्त का आभार प्रकट किया। प्रतिनिधि मण्डल ने वित्त मंत्री को विश्वास दिलाया कि संगठन का सहयोग सरकार को सदैव प्राप्त होता रहेगा। उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन, उत्तराखण्ड के समस्त सेवानिवृत्त राजकीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों का एक सम्मानित मंच है जो काफी समय से पेंशनरों की पेंशन विसंगति के निवारण व केन्द्र के समान पेंशन पुनरीक्षण की मांग उठा रहा था। सरकार द्वारा पेंशनरों की उक्त समस्या के निस्तारण करने के बाद समस्त सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। 
वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की सरकारी सेवाओं से राज्य लाभान्वित हुआ है। वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों के लिए सरकार गंभीर है और आगामी भविष्य में भी उनकी समस्याओं को निस्तारित करने के लिए तत्पर है।प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश संरक्षक आर0एस0 परिहार, प्रदेश महामंत्री गिरीश चन्द्र भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष नारायण सिंह राणा, प्रदेश संगठन महामंत्री डा0एम0 गुसाई, सम्पेक्षक वेद किशोर शर्मा,के.के पारसर, जय नारायण अग्रवाल, जी0डी शर्मा, बी0आर0 नन्दा, हुक्म सिंह गुसाई, के0डी शर्मा, एम0एस0 बिष्ट आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार