अन्तर्राज्जीय गैंग के तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया एस टी एफ ने

देहरदून-गैंग के कुछ लोगों द्वारा देहरादून व अन्य आस-पास के मेडिकल कॉलेजों में लोगों को एमबीबीएस के कॉलेजों में एडमिशन के नाम लाखों रुपये लेकर धोखा-धडी की जा रही है। इस पर एसएसपी द्वारा कैलाश पवांर, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ एवं साईबर थाने की एक ज्वान्ट टीम का गठन किया गया तथा टीम में सम्मिलित एसटीएफ के निरीक्षक संदीप नेगी व साईबर थाना के निरीक्षक पंकज पोखरियाल को इस संगठित अपराध के शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया  गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण पर कार्य करते हुये अन्तर्राज्जीय गैंग के तीन अभियुक्तो को आईटीआई निरंजनपुर, माजरा, देहरादून से गिरफ्तार किया गया।इनके द्वारा विकास गोयल पुत्र हरीश चन्द्र निवासी 633, सेक्टर 05, करनाल, हरियाणा को उनकी पुत्री के गुरू रामराय मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर, देहरादून में
एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा एडमिशन के नाम पर वादी से 16 लाख रुपये डोनेशन व रु0 6,95,000/- डिमान्ड ड्राफ्ट एसजीआरआर एम सी के नाम पर बनवाकर धनराशित हड़पी गई थी। इस सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मुअ सं 345/18 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि पंजीकृत है।
 पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह लोग एमबीबीएस में कन्सल्टेंसी के नाम पर अपने मोबाईल नम्बर इन्टरनेट में डाल देते थे और नीट का रिजल्ट आने के बाद लोग अभियुक्तों से सम्पर्क करते थे। कन्सलटेन्सी के नाम पर अभियुक्तगण देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में लोगों को एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने का भी भरोसा देते थे। मोबाईल पर बात पक्की होने के बाद अभियुक्तगण लोगों को अपने बताये गये स्थानों पर बुलाकर लाखों की भारी धनराशि लेकर उनको एडमिशन के फर्जी दस्तावेज बनाकर देते थे। इनके द्वारा जौलीग्रान्ट मेडिकल कॉलेज, एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज तथा उड़िसा व कोलकाता में भी इसी प्रकार मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर लोगों से लाखों-करोड़ो रुपयों की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया है। इनके साथ देश के विभिन्न राज्यों से अनेक लोंगों का भी इस अपराध में शामिल होना बताया गया है। इस गैंग का संचालन कोलकाता से होना प्रकाश में आया है। इनके द्वारा पूछताछ पर काफी महत्पूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है व इनके साथ संलिप्त अन्य अपराधियों की तालाश की जा रही है। अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास अन्य राज्यों से मामूल किया जा रहा है। उक्त अन्तर्राज्जीय गैंग द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के मेडिकल काॅलेजों में एडमिशन के नाम पर करोडों रुपयों की धोखाधड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन कुमार सिंह उर्फ अमित कुमार पुत्र अमरीष कुमार उर्फ अजय प्रसाद निवासी 15, लेन न0-2, आगरा कैन्ट आगरा, उ0प्र0 व स्थायी पता- दुर्जा बुद्धा कॉलोनी, थाना-दुर्जा विहार, पटना।- जीतेन्द्र कुमार सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी आरा भोजपुर बिहार।- राकेश उर्फ कुमार स्वामी पुत्र चेन्नई निवासी 29/2ए, मेन रोड़, बंगलुरू, कर्नाटक।बरामदगीः कूट रचित दस्तावेज- मोबाईल फोन

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार