प्रदेश के तीन जनपदों में लांच हुआ जीत प्रोजैक्ट

देहरादून -प्रदेश के तीन जनपदों देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल के प्राइवेट डॉक्टरों की सक्रियता भागीदारी संशोधित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम को बढ़ाने जाने हेतु जीत प्रोग्राम का शुभारंभ प्रदेश के महानिदेशक डॉ0 टी0सी0पंत, डॉ0 अंजली नौटीयाल निदेशक एनएचएम, डॉ0 भारती नेशनल लीड जीत, डॉ0 वागेश काला राज्य क्षय निरीक्षण अधिकारी, डॉ0 एस के गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ0 गुरप्रीत कोर द्वारा राज्य में चलाए जाने लेवा कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया गया।

 महानिदेशक डॉ0 टी0सी0 पंत द्वारा संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के आरंभ होने से हमें उन टीबी के मरीजों तक पहुंचने में आसानी होगी जो आज तक किसी करणो के पहुंच नही पा रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में सहायक सिध होगा। यह देखने लगा है कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रावेट डॉक्टरों की सहभागिता बढ़ने लगी है और जीत प्रोग्राम के आरंभ होने से इस कार्य में और तेजी आयेगी ताकि मरीज को सरकार द्वारा निशुल्क इलाज व अन्य सुविधाओं को लाभ उठा सके।टीबी उन्मूलन के लिए संयुक्त प्रयास (जीत) डॉ0 भारती नेशनल लीड द्वारा बताया गया कि प्रदेश के तीन जिलो में कार्य करने की जिम्मेदारी मिली है
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को विश्वास दिलाया कि उनकी पूरी टीम व स्वंय अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभायेगी। कार्यक्रम को डॉ0 अंजली नौटियाल निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम, डॉ0एस0 के0 गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून तथा अन्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया, कार्यक्रम में डॉ0 वीएस टोलिया अपर प्रयोजना निदेशक उत्तराखण्ड एड्स नियंत्रण समिति, डॉ0 हंस पाल सचिव आईएमए, डॉ0 पुनीत ओहरी कोषाध्यक्ष आईएमए देहरादून, डॉ0 परवेश अहमद ग्रुप हैड क्वालिटी एसयोरंस एण्ड पुलमोनोलाजिस्ट, डॉ0 अविनाश खन्ना ऊधमसिंह नगर,रीता मिश्रा, प्रशांत चौधरी, डॉ0 अंशु श्रीवास्तव, अनूप मंमगई,अनिल सती सहित कई जनपदों के जिला क्षय रोग अधिकारी व जिला समन्वयक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अजीत गैरोला द्वारा किया गया।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार