बस खाई में गिरी 34 घायल दो की मौत
टिहरी गढ़वाल- सवारियों से भरी बस 25 मीटर गहरी खाई में जा गिरी बस पाव की देवी क्षेत्र में मिन्डाथ गांव के पास सुबह तकरीबन 8:20 बजे के करीब एक लोकल बस संख्या uk o7 3A 323 गिरी थाना मुनिकीरेती से 40 किलोमीटर करीब दूर है
एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों का रेस्क्यू किया,बस में 36 लोग थे सवार जिसमें दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई व 34 घायलों को स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर स्थानीय अस्पताल में है उपचार के लिए भेजा गया जिसमें से 13 गम्भीर घायलों को ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान रेफर किया गया,बस पाव की देवी से ऋषिकेश आ रही थी,
एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों का रेस्क्यू किया,बस में 36 लोग थे सवार जिसमें दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई व 34 घायलों को स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर स्थानीय अस्पताल में है उपचार के लिए भेजा गया जिसमें से 13 गम्भीर घायलों को ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान रेफर किया गया,बस पाव की देवी से ऋषिकेश आ रही थी,
Comments
Post a Comment