देखिए वीडियो कैसे एसडीआरएफ ने नदी में फंसी भैंस का रेस्क्यू...

 उत्तरकाशी- उत्तराखंड के केदारनाथ बद्रीनाथ  मैं 2013 को आई आपदा में एनडीआरएफ की  टीम ने जो कार्य किया था उस कार्य की सराहना करते हुए उत्तराखंड सरकार ने  एसडीआरएफ का गठन किया, टीम में पुलिस विभाग के जवानों को शामिल किया जाता है और लगभग वह 3 वर्ष  के लिए एसडीआरएफ में अपनी सेवाएं प्रदान करता है, एसडीआरएफ में आने के बाद  कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी  जवान  अपने कार्य को अंजाम देते हैं,  लगभग  5 वर्ष बीत चुके हैं एसडीआरएफ टीम के गठन को और  इन 5 वर्षों में  एसडीआरएफ की टीम ने अनगिनत कार्य किया होंगे  जहां  मानवीय राहत कार्यों को अंजाम दिया है वही  विषम से विषम परिस्थितियों में भी  कार्य किया है,  चाहे बाढ़ पीड़ित क्षेत्र हो या फिर ग्लेशियर में ट्रेकिंग दल के सदस्यों को खोजने का कार्य हो अपने हर कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में माहिर हैं एसडीआरएफ की टीम यह बखूबी अपने कार्य को अंजाम  तक ले कर जाती हैं,  फिर चाहे  इंसानों की मदद  करनी हो  या फिर पशुओं को नदी नालों से निकालना हो अपने हर कार्य को वह बखूबी निभाती हैं,  आइए हम आपको दिखाते हैं  कैसे एसडीआरएफ की टीम ने नदी पर बने टापू में फंसी हुई भैंस को रेस्क्यू करके बाहर निकाल रहे हैं, पिछले तीन दिनों से डूंडा की नदी पर फंसी भैंस को एस डी आर एफ के द्वारा सुरक्षित निकाला गया।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य