केदारनाथ में भतूज मेला रात्रि से शुरू

केदारनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट 'भतूज' मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।रात 9 बजे से भतूज मेला शुरू हो जायेगा जो कल प्रातःकाल 4.30 बजे तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालु शिवलिंग के ऋंगार रूप के दर्शन होंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष
रक्षाबंधन से एक रोज पहले केदारनाथ मंदिर में भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिव लिंग को नये अनाज चावल,झंगोरा आदि स्थानीय अनाजों के लेप से ऋंगार किया जाता है।प्रातःकाल इस अनाज को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है।ऐसी मान्यता है. कि भगवान शंकर नये अनाज से विषाक्त तत्वों का शमन कर देते हैं। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी, राजकुमार नौटियाल, पुजारी गंगाधर लिंग,लोकेन्द्र रिवाड़ी,प्रबंधक अरविन्द शुक्ला, प्रदीप सेमवाल,मृत्युंजय,सूरज नेगी आदि मौजूद रहेंगें।मंदिर समिति के कार्याधिकारी  एन.पी.जमलोकी ने भतूज पर्व की बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत