प्रदेश में आए दिन हो रही बलात्कार की घटनाओं पर यूकेडी सख्त

देहरादून- उत्तराखंड क्रांति दल ने गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन कर अपना 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया,उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से सुदृढ नही है। राज्य के ग्रामीण व शहरी आंचलों में अपराधीकरण ,बलात्कार,हत्याएं आये दिन घटित हो रही है।नाबालिक लड़कियों के साथ बलात्कार व उनकी हत्या एक के बाद एक घटनाओं से आम जनमानस व्यथित है, इस तरह से देवभूमि उत्तराखण्ड को कलंकित किया जा रहा है तथा यहां के सौहार्द्रपूर्ण माहौल को बिगाड़ा जा रहा है ।प्रदेश में बाहरी व्यक्तियों की घुसपैठ शहरी व ग्रामीण आंचलों में हो चुकी है । अपराधी किस्म के अवांछित तत्व मलिन बस्तियों, ग्रामीण क्षेत्र में अपनी शरणस्थली बना चुके है,राज्य की कानून
व्यवस्था का यह हाल है कि एक के बाद एक घटना चाहे सतपुली, अगस्तमुनि,कोटद्वार,पौड़ी,रुड़की उत्तरकाशी की घटनाये निर्भय काण्ड से ज्यादा भयानक है। उत्तरकाशी में जिस तरह से एक दलित नाबालिक लड़की का बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी। यूकेडी के वरिष्ठ नेता  बीडी रतूड़ी ने  कहां की उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने राज्य बनाया तथा राज्यवासियों की चिंता भी करता है।इन सबके लिए सत्तारूढ़ भाजपा व विपक्ष में बैठी कांग्रेस पूर्ण जिम्मेदार है। इस तरह से घटित घटनाओं से राज्य का सौहार्द्र वातावरण को बिगाड़ा गया तो दल बर्दाश्त नही करेगा ।इसलिए दल मांग करता है कि--राज्य की लचर कानून व्यवस्था को सुदृढ किया जाय।बाहरी लोगों का भौतिक सत्यापन सघन रूप से किया जाय तथा समय-समय पर भौतिक सत्यापन का प्रकाशन किया जाय।मलिन बस्तियों एवम ग्रामीण आंचलों में राज्य के बाहर अवांछित,आपराधिक,किस्म के लोगो ने अपनी शरणस्थली बना रखी है ,इन  क्षेत्रों की सघन जांच करके इन तत्वों को चिन्हित किया जाय।आये दिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों  में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व लूटपाट की घटना होती आ रही है,विक्रमो,बसों में अवांछित व अपराधिक किस्म के तत्व अंजाम दे रहे है ।इस पर अबिलम्ब अंकुश लगाया जाए तथा पुलिस प्रशासन द्वारा रूटों पर चलने वाले विक्रमो,बसों में अलग अलग स्थानों पर रोक कर जांच करे।राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ख़ुफ़िया तंत्र को और मजबूत किया जाय।कार्यक्रम में बी०डी०रतूड़ी,त्रिवेंद्र पंवार, डी०एन०टोडरिया, ओमी उनियाल,लताफत हुसैन,बहादुर रावत, जे पी उपाध्याय, गीता बिष्ट,राजेश्वरी,शान्ति थापा, बिजेंद्र रावत,सुशील कुमार,सौरभ आहूजा,मोहित डोभाल,सुरेंद्र पेटवाल,सुरेंद्र पोखरियाल,कृपाल सिंह कालुडा, सीमा कालुडा, मालती पंवार, आदि थे।
   
              

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार