बूढ़ाकेदार मैं बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
घनसाली-एस.डी.एम. घनसाली के अनुसार बूढ़ाकेदार के पास स्थित कोट गांव मे बादल फटने से हुआ भू-स्खलन की चपेट में आने से एक घर के आठ लोग दब गये हैं । अब तक स्थानीय लोगों की मदद से तीन डेड बाॅडी निकाली जा चुकी हैं, एसडीआरएफ और क्विक रिएक्शन टीमों धनसाली से रवाना हो चुकी हैं ।
थाती बूढाकेदार के कोट गॉव मे सुबह बादल फटने से घर मे सो रहे मोर सिह राणा पुत्र उमा सिह राणा के एक ही परिवार के 7 लोगो कि मलबे मे दब गये 3 लोगो कि लाश निकाल दी गयी हैं बाकी कि खोजबीन जारी है. मलबे मे दबे हुये 1 मोर सिह पुत्र उमा सिह राणा. 2 .हंश देई पत्नी मोर सिह. 3. आशीष पुत्र मोर सिह. 4 बबली पुत्री मोर सिह. 5. संजू देवी पत्नी हुकम सिह राणा. 6 अतुल पुत्र हुकम सिह राणा. 7 लछमी देवी पत्नी राकेश राणा. जबकि घायल सवाती पुत्री राकेश राणा को निकाल लिया गया है.
थाती बूढाकेदार के कोट गॉव मे सुबह बादल फटने से घर मे सो रहे मोर सिह राणा पुत्र उमा सिह राणा के एक ही परिवार के 7 लोगो कि मलबे मे दब गये 3 लोगो कि लाश निकाल दी गयी हैं बाकी कि खोजबीन जारी है. मलबे मे दबे हुये 1 मोर सिह पुत्र उमा सिह राणा. 2 .हंश देई पत्नी मोर सिह. 3. आशीष पुत्र मोर सिह. 4 बबली पुत्री मोर सिह. 5. संजू देवी पत्नी हुकम सिह राणा. 6 अतुल पुत्र हुकम सिह राणा. 7 लछमी देवी पत्नी राकेश राणा. जबकि घायल सवाती पुत्री राकेश राणा को निकाल लिया गया है.
Comments
Post a Comment