उक्रांद ने विपिन त्रिपाठी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

देहरादून - उत्तराखण्ड क्रान्ति दल द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के शिल्पी, चिंतक,दल के पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक स्व० विपिन चंद्र त्रिपाठी की 14 वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।इस अवसर पर विपिन दा को याद करते हुए सुनील ध्यानी ने कहा कि विपिन दा असाधारण व्यक्ति थे ।उत्तराखण्ड एक आदर्श राज्य बनाएंगे इसके लिए ठोस नीति व जनसरोकारों से जुड़े सवालों को लेकर सजग रहते थे उत्तराखण्ड का भावी स्वरुप कैसा हो।
दल द्वारा जारी सन 1992 में उत्तराखंड का ब्ल्यू प्रिंट तैयार किया था जिसमे राज्य की राजधानी दोनों मंडलो के मध्य गैरसैंण बने व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्र सिंह गढवाली के नाम पर चंद्रनगर गैरसैंण रखा गया। दल के संरक्षक श्री बी०डी० रतूड़ी जी ने कहा कि स्व० विपिन दा की भरपाई नही हो सकती तथा वो कालजयी पुरुष थे। विपिन दा केवल उक्रांद के ही नही बल्कि हर उत्तराखंडी जनमानस के दिलो में बसे है क्योंकि उनके व्यक्तित्व महान है ।इस अवसर पर हरीश पाठक,सुरेंद्र कुकरेती,पंकज व्यास,बहादुर सिंह रावत, जे०पी ० उपाध्याय, किशन सिंह रावत, डी०के० पाल,रेखा मियां, रमा चौहान,दीपक गैरोला,समर मुखर्जी,देवेंद्र चमोली,धर्मेंद्र कठैत,कैलाश राणा,सुरेंद्र बुटोला, विजेंद्र रावत आदि रहे।

               

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार