मिसेज दून दीवा में गृहणियां बिखेरेंगी जलवे
देहरादून- ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स व वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी की ओर से ब्यूटी पैजेंट मिसेज दून दीवा 2018 व मिस्टर बिअर्डो 2018 के लिए आॅडिशन आयोजित किये जाएंगे। इसकी जानकारी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स की फाउंडर व वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी की जनरल सेक्रेटरी नलिनी तनेजा ने दी। 5 सितंबर को मिसेज दून दीवा 2018 व मिस्टर बिअर्डो 2018 के लिए टोटल फिटनेस जिम रिस्पना में आॅडिशन आयोजित होंगे।प्रेसवार्ता का संबोधित करते हुए आयोजक नलिनी ने कहा कि गृहस्थी की जिम्मेदारी संभाल रही गृहणियो, बिज़नेस वूमेन व कामकाजी महिलाओं को पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण अपने शौक से समझौता करना पड़ता है। सही समय पर मंच व मौका न मिलने के कारण महिलाएं अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती है। मिसेज दून दीवा 2018 ऐसी महिलाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए राजधानी सिटी देहरादून में इस शो का आयोजन कर रहा है।
नलिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘इस शो का मुख्य उद्देश्य समाज की हर वर्ग की महिला को फैशन जगत में उनकी खुबसूरती के साथ-साथ हुनर का परिचय देने के लिए अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि शो के विजेताओं को धनराशि व टाॅप 5 माॅडल्स को डिफरेंट कैटेगरी टाइटल से नवाजा जाएगा। इसके अलावा भविष्य में टीवी, फैशन जगत, विज्ञापनों व म्यूज़िक एल्बम में कार्य करने का सुअवसर दिया जाएगा।नलिनी ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए कहा कि, कामकाजी महिला व गृहणी, सभी सम्मान की हकदार है, और इस शो के तहत प्रत्येक महिला के अंदर छिपे हुनर व प्रतिभा को निखारकर उनको एक मंच प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपनी एक अलग पहचान बना सकें।उन्होंने कहाकि मिसेज दून दीवा 2018 व मिस्टर बिअर्डो 2018 के प्रत्येक प्रतिभागी को भविष्य में होने वाले आयोजनों व कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।प्रेस वार्ता को आगे बढ़ाते हुए ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स के सीईओ अर्जुन रावत ने बताया कि, मिसेज दून दीवा 2018 व मिस्टर बिअर्डो 2018 के लिए देहरादून के अलावा विकासनगर, हरिद्वार व मसूरी सहित अन्य शहरों में आॅडिशन आयोजित होंगे। अर्जुन ने यह भी बताया कि, फिनाले के निर्णायक मंडल में महामंडलेश्वर टीजेपीटी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, कैंसर सर्वाइवर मिसेज यूनिवर्स नमिता पारितोष व वोयला ज्वैलरी के डायरेक्टर अभिषेक तिवारी व लोग शामिल रहेंगें। शो के फिनाले का आयोजन हरिद्वार बाइपास रोड स्थित होटल सरोवर पोर्टिको में किया जाएगा।मिसेज दून दीवा 2018 व मिस्टर बिअर्डो 2018 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली मिसेज इंडिया, मिसेज टूरिज़्म क्वीन इंटरनेशनल, मिसेज एशिया इंटरनेशनल, मिसेज प्लैनेट व मिसेज वल्र्ड जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करेगा व फैशन जगत में प्रवेश द्वार का कार्य करेगा। इससे पहले ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स व वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी दिल्ली व देहरादून में नवाजिशें 2017, मिस्टर एंड मिस दिल्ली जैसे अन्य कई बड़े कार्यक्रमों का सफल आयोजन करवा चुके हैं।
नलिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘इस शो का मुख्य उद्देश्य समाज की हर वर्ग की महिला को फैशन जगत में उनकी खुबसूरती के साथ-साथ हुनर का परिचय देने के लिए अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि शो के विजेताओं को धनराशि व टाॅप 5 माॅडल्स को डिफरेंट कैटेगरी टाइटल से नवाजा जाएगा। इसके अलावा भविष्य में टीवी, फैशन जगत, विज्ञापनों व म्यूज़िक एल्बम में कार्य करने का सुअवसर दिया जाएगा।नलिनी ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए कहा कि, कामकाजी महिला व गृहणी, सभी सम्मान की हकदार है, और इस शो के तहत प्रत्येक महिला के अंदर छिपे हुनर व प्रतिभा को निखारकर उनको एक मंच प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपनी एक अलग पहचान बना सकें।उन्होंने कहाकि मिसेज दून दीवा 2018 व मिस्टर बिअर्डो 2018 के प्रत्येक प्रतिभागी को भविष्य में होने वाले आयोजनों व कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।प्रेस वार्ता को आगे बढ़ाते हुए ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स के सीईओ अर्जुन रावत ने बताया कि, मिसेज दून दीवा 2018 व मिस्टर बिअर्डो 2018 के लिए देहरादून के अलावा विकासनगर, हरिद्वार व मसूरी सहित अन्य शहरों में आॅडिशन आयोजित होंगे। अर्जुन ने यह भी बताया कि, फिनाले के निर्णायक मंडल में महामंडलेश्वर टीजेपीटी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, कैंसर सर्वाइवर मिसेज यूनिवर्स नमिता पारितोष व वोयला ज्वैलरी के डायरेक्टर अभिषेक तिवारी व लोग शामिल रहेंगें। शो के फिनाले का आयोजन हरिद्वार बाइपास रोड स्थित होटल सरोवर पोर्टिको में किया जाएगा।मिसेज दून दीवा 2018 व मिस्टर बिअर्डो 2018 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली मिसेज इंडिया, मिसेज टूरिज़्म क्वीन इंटरनेशनल, मिसेज एशिया इंटरनेशनल, मिसेज प्लैनेट व मिसेज वल्र्ड जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करेगा व फैशन जगत में प्रवेश द्वार का कार्य करेगा। इससे पहले ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स व वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी दिल्ली व देहरादून में नवाजिशें 2017, मिस्टर एंड मिस दिल्ली जैसे अन्य कई बड़े कार्यक्रमों का सफल आयोजन करवा चुके हैं।
Comments
Post a Comment