नहर में मिले दो बम
देहरादून- दून में बरसात के मौसम में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं जिसके कारण सही स्थिति का पता नहीं चलता है, वहीं आई एम एे से लगता हुआ बनियावाला रिहायशी इलाका हैं, जिसमें आज बनियावाला के स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी की सडक के पास नहर में दो पिन वाले बम पड़े है।
कंट्रोल रूम ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना वसंत विहार को सूचित किया, सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष बसंत विहार मय फोर्स के साथ बनियावाला सडक किनारे नहर के पास पहुंचे तो पाया कि नहर पर दो ग्रेनेड पड़े थे, जिन पर सेफ्टी पिन लगी थी। तत्काल मौके पर बम डिस्पोजल स्कावड को बुलाया गया। दोनो ग्रेनेड को बम डिस्पोजल स्क्वाड द्वारा जांचा गया व Unprime किया गया। दोनो ग्रेनेड सुरक्षित स्थिति में पाये गये व दोनो ग्रेनेड से किसी भी प्रकार का खतरा न होने के संबंध में बी0डी0एस0 टीम द्वारा बताया गया। उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी व उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
कंट्रोल रूम ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना वसंत विहार को सूचित किया, सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष बसंत विहार मय फोर्स के साथ बनियावाला सडक किनारे नहर के पास पहुंचे तो पाया कि नहर पर दो ग्रेनेड पड़े थे, जिन पर सेफ्टी पिन लगी थी। तत्काल मौके पर बम डिस्पोजल स्कावड को बुलाया गया। दोनो ग्रेनेड को बम डिस्पोजल स्क्वाड द्वारा जांचा गया व Unprime किया गया। दोनो ग्रेनेड सुरक्षित स्थिति में पाये गये व दोनो ग्रेनेड से किसी भी प्रकार का खतरा न होने के संबंध में बी0डी0एस0 टीम द्वारा बताया गया। उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी व उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment