Posts

Showing posts from January, 2023

निम बीच के पास डूबे युवक व युवती

Image
 ऋषिकेश – होटल H-7 के कर्मचारी ने एस डी आर एफ को सूचना दी गई कि नीम बीच व साई घाट के बीच पांडव पत्थर के समीप एक युवक व युवती नदी में डूब गए हैं। यह सूचना प्राप्त होते ही जल पुलिस व एस डी आर एफ की  रेस्क्यू टीम अपने आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।  डूबने वाले दोनों लोगो मे से एक युवती भूमिका जोतवानी पुत्र स्वर्गीय  नरेश जोतवाणी निवासी कृष्णा नगर रॉयल काशल लखनऊ उम्र 26 वर्ष का रेस्क्यू कर लिया जबकि दूसरा युवक नदी में लापता हो गया। एस डी आर एफ टीम युवक महेश त्रिपाठी उम्र 28 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी निवासी त्रिवेणी नगर बड़ी दुर्गा मंदिर के पास थाना हजरतगंज लखनऊ की खोजबीन की जा रही है। 

एक लाख ₹ की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून –थाना रायपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। उक्त तिथि को ही थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा अन्य स्थानों के अतरिक्त भगत सिंह कॉलोनी मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सीनियर सिटीजन सीएलजी मेंबर्स के साथ एक गोष्ठी का आयोजन की। जिसमें सभी को नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु पुलिस का सहयोग करने को प्रेरित किया गया था। पुलिस चौपाल के आयोजन के परिणाम स्वरूप थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि रामलीला मैदान जैन प्लॉट रायपुर मे अक़्सर एक व्यक्ति स्मैक बेचने आया करता है। सूचना पर  थाना अध्यक्ष रायपुर ने एक टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलित करते हुए 30 जनवरी 23 को रामलीला मैदान जैन प्लॉट रायपुर से एक अभियुक्त मोहम्मद रजा पुत्र मोबिन को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 10 ग्राम बरामद की गई, जिसकी अन्तराष्ट्रिय मार्किट में  कीमत  100000/- रुपये आंकी गयी है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।   

रुद्रप्रयाग डाट पुलिया चट्टान मे फंसा एक व्यक्ति

Image
 रुद्रप्रयाग – जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति बस अड्डा, रुद्रप्रयाग के पास डाट पुलिया चट्टान पर फंस गया है। सूचना पर निरीक्षक कर्ण सिंह रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल रोप के माध्यम से चट्टान पर चढ़कर फंसे व्यक्ति योगेंद्र लाल उम्र - 38 तक अपनी पहुँच बनाई तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को सुरक्षित नीचे लाया गया।   

उत्तरकाशी के ग्राम राणाचट्टी में लगी भीषण आग

Image
 उत्तरकाशी –  थाना बड़कोट ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि ग्राम राणाचट्टी में आग लग गयी है जिसमें राहत एवं बचाव कार्यों को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप पंवार रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर जिला पुलिस, फायर सर्विस के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर तीन मकान जलकर राख हो गये, सौभाग्य से गाँव मे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। 

फर्जी डॉक्टर प्रकरण में पुलिस ने की गई 8 वीं गिरफ्तारी

Image
देहरादून – थाना नेहरू कॉलोनी पर फर्जी डॉक्टर प्रकरण में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 19/23 धारा 420,467,468,471,120B भादवि की विवेचना उपनिरीक्षक अमित ममगाईं द्वारा संपादित की जा रही है जिसमें अब तक कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अभियोग के विवेचना के क्रम में 29 जनवरी 2023 को गठित विशेष जांच दल ने मुकदमे से संबंधित एक और चिकित्सक जिसके द्वारा राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस कर्नाटका बंगलुरु से फर्जी डिग्री प्राप्त कर भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में पंजीकरण कराया गया था साक्ष्य संकलन के पश्चात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस प्रकरण में अब तक कुल 8 गिरफ्तारियां की जा चुकी है व अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी चुना भट्टा अधोइवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

तीन किलो गांजा के साथ दो शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून – अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम लगाने के लिए प्रेमनगर पुलिस ने वर्तमान समय मे ड्रग्स से जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर जनजागरूकता के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में विक्रम स्टैंड पब्लिक पैलेस एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। ।इसी दौरान थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई को सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र मे पुन:  गांजा तस्करी की जा रही है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग की गई। गठित पुलिस ने 29 जनवरी 23 की रात में पुलिस टीम ने जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।जिस पर चैकिंगकर्ता पुलिस टीम ने बंजारागली के सामने मेन रोड सेलाकुई से पर वाहन संख्या UK07BS-7385 पल्सर को संदिग्ध  अवस्था में रोक कर चैक किया गया तो मोटर साईकल सवार अभियुक्त गोविन्द कुमार साहनी उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 2.Kg अवैध गांजा व अभियुक्त रतन साहनी उम्र 21 वर्ष के कब्जे से 01 किलो...

सी एम धामी ने एन आई वी एच संस्थान के बच्चों के साथ सुनी मन की बात

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून के सभागार में संस्थान एवं समाज कल्याण विभाग के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अधोईवाला के बच्चों के साथ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री ने मन की बात में गोवा में 06 से 08 जनवरी 2023 को आयोजित पर्पल फेस्ट का जिक्र किया जिसमें 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। जिसमें दिव्यांगजनों के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ई-कचरा के सही निस्तारण के लिए प्रधानमंत्री ने चिंता व्यक्त की है, ई-कचरे को एकत्रित कर उसकी री-साइकिलिंग के लिए ई-बेस टेक्नोलॉजी को हमें राज्य में बढ़ावा देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा ई-कचरे के लिए रूड़की की एटेरो री-साइकिलिंग की ई-बेस ट...

जमीन के फर्जी कागजात बनाकर बेचने वाला बीस हजार रूपए का ईनामी गिरफ्तार

Image
देहरादून – ऊषा शर्मा पत्नी  जगत प्रकाश शर्मा निवासी: 2541 विजय पार्क एक्सटेंशन बसन्त विहार द्वारा थाना बसन्त विहार पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अब्दुल सत्तार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार करते हुए उनके पति के नाम पर दर्ज भूमि की पावर आफ अटार्नी अपने नाम पर करवाकर धोखाधडी से उनकी सम्पत्ति किसी और को बेच दी। जिस पर थाना बसन्त विहार पर मु0अ0सं0: 14/22 धारा: 420 467 468 471 भादवि बनाम अब्दुल सत्तार पुत्र हनीफ निवासी मौ0 पठानपुरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार व अन्य के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के मकान व अन्य संभावित स्थलों पर दबिशें दी गयी परन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर 20000 रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। वर्तमान में पुलिस मुख्यालय से ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस  टीम ने मुकदमा  में वाछिंत चल रहे ईनामी अभियुक्त अब्दुल सत...

चार फर्जी बीएएमएस डिग्रीधारी डॉक्टरों गिरफ्तार

Image
 देहरादून –थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 04 फर्जी बीएएमएस डिग्रीधारी डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी डिग्रियां बरामद।  थाना नेहरू कॉलोनी पर वादी मुकदमा उप निरीक्षक दिलबर सिंह नेगी एसटीएफ उत्तराखंड की दाखिल फर्द के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0: 19/23 धारा 420 467 468 471 120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित तीन अभियुक्त  को गिरफ्तार कर दाखिल किया गया था। मुकदमा की विवेचना के दौरान प्रकाश में आए 04 अन्य फर्जी बीएएमएस डिग्री धारी डॉक्टरों  रोशन कुमार काला अजय कुमार काला, मनोज सिंह,अनुराग नौटियाल को उक्त मुकदमे की विवेचना के लिए गठित एसआईटी प्रभारी सर्वेश पवांर, पुलिस अधीक्षक अपराध की टीम द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर पूछताछ हेतु बुलाया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा अपनी डिग्रियां विवेचक व एसआईटी प्रभारी को दिखाई गई, जिसका अवलोकन के दौरान एसटीएफ की जांच रिपोर्ट तथा भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड द्वारा डॉक्टरों के सत्यापन कार्यवाही के बाद पंजीकरण निरस्तीकरण तथा राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंस बें...

रिलांयस जियो टावर से बैटरी चोरी का खुलासा,तीन चोर गिरफ्तार

Image
देहरादून – थाना पटेलनगर में टैक्निशियन मुनेन्दर कुमार निवासी खैरी गाँव सेलाकुई जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया की16- जनवरी 23 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम भूडपुर मे स्थित रिलांयस जिओ टावर से 04 बैटरी चोरी कर ली गई है जिन्हे हमने आस-पास काफी तलाश किया किन्तु नही मिली । जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है । जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 41/2023 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 जयवीर सिह के सुपुर्द की गई ।   रिलायंस जिओ टावर से बैटरी चोरी के मामले की गम्भीरता को देखते हुए।प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु उ0नि0 जयवीर सिह चौकी प्रभारी नयागाँव के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्तों के हुलिये की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गो की जानकारी की गई, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया।27-जनवरी 23 को पुलिस टीम नयागाँव वैरियर पर सन्दिग्ध वाहनो की चैकिंग कर ...

गाड़ी खाई मे गिरी दो की मौत दो घायल

Image
 पौड़ी गढ़वाल –  देर रात एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया की एक वाहन खाई में गिर गया है। रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम के मुख्य आरक्षी आशीष तोपाल अपनी  रेस्क्यू टीम और उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए  रवाना हुए। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 50 मीटर नीचे खाई मे उतरकर वाहन संख्या :- UK12F8383 तक पहुँच बनायी। वाहन में 04 लोग सवार थे ।वाहन पौड़ी से सतपुली मार्ग के बीच जखेटी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गया।  मोके पर दो लोगो को खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु तुरन्त 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। 02 अन्य व्यक्तियों के शवो को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

स्विफ्ट अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार ड्राइवर हुआ घायल

Image
 देहरादून –देर रात सिटी कंट्रोल रूम ने एस डी आर एफ  को सूचित किया गया कि मसूरी मार्ग पर पैसिफिक गोल्फ ग्राउंड के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें कार सवार शिफ्ट में ही फंसा हुआ है। इस सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान एस डी आर एफ टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में फंसे वाहन से कड़ी मशक्कत करते हुए घायल शुभांकर पराशर पुत्र मनोज पराशर, 27 वर्ष, निवासी- रक्षा विहार राजपुर रोड़ को बाहर निकाला व बिना देरी किये अपने ही वाहन से लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गए। नालापानी चौक देहरादून में एम्बुलेंस मिलने पर घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर अस्पताल भिजवाया गया। 

27 अप्रैल को सुबह खुलेंगे बदरीनाथ मंदिर के कपाट

Image
  नरेंद्रनगर – वसंत पंचमी के अवसर पर आज बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि नरेंद्रनगर स्थित राज दरबार में तय की गई। गौरतलब है कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी के अवसर पर नरेन्द्रनगर स्थित राज दरबार में राजा मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली देखकर तय की जाती है। इस यात्रा काल में मंदिर के कपाट 27 अप्रैल को प्रातः 7:10 पर गुरुपुष्य योग में खोले जाएंगे।12 अप्रैल को गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा होगी। बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने पर ज्योतिष्पीठ पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अनंत श्रीविभूषित  अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ने भी सभी सनातन धर्मावलंबियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।  उन्होंने कहा कि भगवान बदरीविशाल की कृपा से आगामी 27 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली धाम यात्राएं  निर्विघ्नं  संपन्न होगी । ज्योतिष्पीठ की ओर से इस विशेष उपलक्ष्य में उपस्थित शंकराचार्य के शिष्य ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने बताया कि दूरभाष पर बदरीनाथ मंदिर के  धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने भी ज्योतिष्पीठ के शंकर...

सड़क हादसे में घायल ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हुए सम्मानित

Image
 देहरादून – 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर  ऋषभ पंत की सहायता करने वाले  हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत नैन एवं अन्य दो युवकों नीशू एवं रजत को सम्मानित किया।हरियाणा रोडवेज के चालक  सुशील कुमार की पत्नी एवं परिचालक परमजीत के पिताजी ने सम्मान ग्रहण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अंतर्गत सूचना विभाग की ओर से हरियाणा रोडवेज के  दोनों चालक एवं परिचालक तथा दोनों युवकों निशु और रजत  को 01-01 लाख रूपये की सम्मान राशि प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह (ब्रह्म कमल की  अनुकृति) प्रदान की गई।

फायर सर्विस स्टेशन के पास टाटा सूमो गहरी खाई में गिरी दो की मौत एक घायल

Image
 रुद्रप्रयाग – देर रात रतूड़ा फायर सर्विस स्टेशन के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी एस डी आर एफ को प्राप्त हुई। जानकारी प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर टीम को प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा अवगत कराया गया कि एक टाटा सूमो (वाहन संख्या- UK07TB 2547) घोलतीर से रतूड़ा के तरफ आते समय फायर स्टेशन के पास पुलिया पर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 80-90 मीटर गहरी खाई में गिर गया। उक्त वाहन में 03 लोग सवार थे, जिसमे एक घायल राहुल, पुत्र स्व विजय लाल को स्थानीय लोगो द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि दो अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी जिनके शव वाहन में ही फंसे हुए थे।  एस डी आर एफ टीम द्वारा खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटर के सहायता से वाहन के कई हिस्सों को काटते हुये व क्रेन के मदद से दोनों अंकित पुत्र रघु लाल, 26 वर्ष,वासुदेव पुत्र शोभाराम, 25 वर्ष के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। ये सभी रतूड़ा के निवासी थे।

हेंलग बाईपास के निर्माण को लेकर आईआईटी रुड़की को दी जांच

Image
 देहरादून – जोशीमठ आपदा के बाद अब बदरीनाथ धाम के लिए जोशीमठ के समीप बन रहे हैं हेंलग बाईपास का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हेंलग बाईपास के निर्माण के काम को लेकर आईआईटी रुड़की को जांच दी गई है।जिसमें आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिक जांच करके सरकार को बताएंगे कि हेंलग बाईपास के बनने से जोशीमठ को खतरा है या नहीं। सचिव आपदा प्रबंधन ने कहा कि वैज्ञानिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट समिट करें। जिससे सरकार इस निर्माण को लेकर अंतिम निर्णय ले सके।

प्रदेश के दुरस्त क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

Image
देहरादून - राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले आईटीपीपी, बीआरओ और एनएचओ के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश सरकार के इस तरह से अधिकारियों को प्रोत्साहित करने को अधिकारी एक अच्छा कदम बता रहे हैं। उनका कहना है कि उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार होगा और वह और भी बेहतर कार्य कर सकेंगे। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन अधिकारियों के द्वारा अपने कुशल नेतृत्व के जरिये बेहतर कार्य किये गए हैं, जो दूसरे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। ऐसे ही अधिकारियों और कर्मचारियो को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

होमगार्ड्स ने नाली में पड़े लहु-लुहान घायल व्यक्ति की मदद कर जान बचाई

Image
ऋषिकेश – पी.डब्लू.डी. तिराहा, मुनिकीरेती पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड का जवान प्रकाश आर्य को ब्रहमानन्द मोड़ मुनिकीरेती की तरफ से आये मोटरसाईकिल सवार ने बताया कि पीछे की तरफ 100 मीटर दूर कोई व्यक्ति घायल अवस्था में लहु-लुहान होकर नाली में पड़ा हुआ है।  जिस पर होमगार्ड  प्रकाश आर्य ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति के पास पहुचें तथा घायल व्यक्ति को अपने एक अन्य होमगार्ड साथी विकास आर्य के साथ मिलकर घायल को नाली से निकाला और एम्बूलेंस को काल की, परन्तु एम्बूलेंस दूर रानीपोखरी क्षेत्र में होने के कारण दोनों होमगार्ड्स जवानों ने अपने निजी साधन के माध्यम से उस घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुुंचाया गया। जहा पर घायल व्यक्ति का उपचार किया गया। बाद में घायल व्यक्ति की पहचान  जगदीश गुप्ता, चन्द्रभागा चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून के रूप में की गई।  जगदीश गुप्ता, द्वारा उपचार के उपरान्त होश में आने पर होमगार्ड्स जवानो को सहायता करने के लिए घन्यवाद किया गया। होमगार्ड्स के  कार्य से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडे़ लहु-लुहान व्यक्ति की सहायता ...

स्टंट करवाने वाले हो जायें सावधान पकड़े जाने पर तीन लाख तक का होगा जुर्माना

Image
 देहरादून –यातायात पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने रेश (rash) ड्राईविंग करने वाले गाड़ी चला कर अपने ब्लॉग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करनें वालों पर कडी नजर रखी जा रही है। यातायात पुलिस की सोशल मीडिया द्वारा पिछले 01 सप्ताह से 10 ब्लॉगरों को चिन्हित किया गया है। जिन पर सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने जनपद के समस्त थानों को अवगत कराया जा चुका है।  इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित लोगों को 6 महीने  107 CrPC के तहत शांति बनाए रखने को बंधित किया जाएगा। अगर इस अवधि में रेश ड्राइविंग की विडीओ ब्लॉगर द्वारा कही अपलोड की तो 110 CrPC के तहत 3 लाख तक की राशि वसूली जाएगी। इस प्रकार की रेश ड्राईविंग की वीडियो का सोशल मीडिया पर प्रसारित करनें से जहां आम-जन में नकारात्मक संदेश प्रसारित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर मार्ग पर वाहनों के इस प्रकार अवैधानिक स्टंटबाजी  से आमजन के जीवन को संकट उत्पन्न होने की भी प्रबल सम्भावना बनी रहती है । इसके अतिरिक्त वाहन चालकों में इस प्रकार की स्टंटबाजी से युवा पीढी के मध्य अनुसरण की बढ़ती प्रवृत्ति का युवाओं के...

आखिर क्यों की प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या

Image
 देहरादून -- सोमवार सुबह थाना नेहरू कॉलोनी के रेस कोर्स क्षेत्र में एक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक और उसकी प्रेमिका का शव बरामद किया गया। दोनों शवों के पास से जहर के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।  जिनके आधार पर पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में आत्महत्या मान रही है।दोनों शव की पहचान राहुल और शिल्पा के रूप में हुई।  राहुल देहरादून के एक निजी अस्पताल में काम करता था जबकि शिल्पा मेडिकल स्टोर पर काम करती थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है की इस मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है जिसके आधार पर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।

चार डिलीवरी बॉयज का फर्जीवाड़ा, ऑनलाइन डिलीवरी न करके कंपनी को लाखों का लगाना चूना

Image
 देहरादून – शैडोफैक्स कोरिअर कंपनी के एरिया मैनेजर सुरेंद्र प्रताप सिंह रविवार को धाराचौकी पर तहरीर दी की हमारी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ने कंपनी के समान को कस्टमर को देकर कस्टमर से पैसे लेने के बाद खुद ही ऑर्डर कैंसिल कर कोई सड़ा गला सामान कूड़ा करकट पन्नी (रेपर) में डालकर कंपनी को वापस भेजा जा रहा है। तथा फर्जी मोबाइल नंबरों से फर्जी ग्राहक बनकर ऑनलाइन शॉपिंग विंडो पर फर्जी आईडी क्रिएट कर ऑनलाइन आर्डर मंगा कर पार्सल के साथ टेंपरिंग कर कंपनी से आए ओरिजिनल ब्रांडेड सामान को बदल कर डिलीवरी ब्वॉय द्वारा ऑर्डर कैंसिल कर दिया। कंपनी को वापस भेज दिया जाता था जिससे अभी तक कंपनी के साथ 17,19,284 (सतरा लाख उन्नीस हजार दो सौ चौरासी रुपये) का फ्रॉड किया गया है तथा कंपनी में किसी अन्य की आईडी पर फर्जी तरीके से नौकरी की जा रही है जिस आधार पर चौकी धारा पर मुकदमा अपराध संख्या 28 / 23 धारा 406, 419, 420, 120 बी आईपीसी  में अभियोग पंजीकृत किया। अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम ने डिलीवरी बॉयज को तलाश करते हुए दबिश दी गई जिसमें पुलिस टीम ने अभियुक्त को त्यागी हॉस्पिटल डीएल रोड देहरादून से मय ऑनला...

बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर लोगों से रंगदारी वसूला करता था

Image
 देहरादून –थाना कालसी पर पीड़ित ने  18-जनवरी 23 तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा पिछले दो माह से स्वंय को कुख्यात बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर फोन के माध्यम से वादी को डरा- धमकाकर वादी से 100000/- रू0 की रंगदारी वसूली गयी है। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कालसी पर मु0अ0सं0: 02/23 धारा: 384/507 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।  रंगदारी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए  उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने  अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी कालसी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वादी से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये मोबाइल नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तो उक्त मोबाइल नम्बर का मनोज नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत होना ज्ञात हुआ, जिसकी वर्तमान लोकेशन आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र का मिला, तत्काल पुलिस टीम को उस सम्भावित स्थान को रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा रकाबगंज पहुंचकर संदिग्ध अभियुक्त मनोज के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की गयी तथा मोबाइल की लोकेशन तथा मोबाइल नम्ब...

गांजा तस्करी करते हुए डाॅलफिन काॅलेज का छात्र गिरफ्तार

Image
 देहरादून –थाना प्रेमनगर में गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार की सांय में एक व्यक्ति को शक्ति विहार सुद्धौवाला के पास से दौराने चैकिंग पकडा,जिसकी तलाशी में उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ।पकडे व्यक्ति द्वारा बताया कि वह इंफाल मणिपुर का निवासी है और डाॅलफिन काॅलेज में एग्रीकल्चर कोर्स का अंतिम वर्ष का छात्र है। बरामदा गांजा को वह इंफाल से ही देहरादून लाया था,जिसमें से काफी मात्रा को वह नशे के आदी लोगों को बेच चुका है।अभियुक्त के आकाश पुत्र कुंजरास निवासी होबम मणक थाना सिंगजमई इंफाल मणिपुर हाल शक्ति विहार सुद्धौवाला थाना प्रेमनगर देहरादून।उम्र 22 वर्ष विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

धनौल्टी मार्ग पर डीआईटी के छात्र की कार खाई में गिरी हिए घायल

Image
 मसूरी  – आज सुबह मसूरी थाने पर सूचना मिली कि  धनोल्टी मार्ग पर एक मारुति स्विफ्ट डिजायर नंबर U K 08X3677 कार अनियन्त्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।जिसमें तीन लोग सवार थे।  सूचना पर मसूरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ही थाना से रेस्क्यू टीम भेजी गयी। मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस व फायर सर्विस की टीम ने रेस्क्यू कर कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाला । खाई में गिरे तीनों युवकों को पुलिस टीम ने बामुश्किल रेस्क्यू करके निकाला गया। बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । घायलों में आर्यन मलिक पुत्र सतेन्द्र नि0 हकीकतनगर सहारनपुर, यश यादव पुत्र राकेश यादव नि0 सहारनपुर,करन नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी नि0 ऋषिकेश देहरादून को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया। जिनमें से एक युवक की हालत गम्भीर होने के कारण उसे हायर सैन्टर रैफर किया गया है। उक्त तीनों घायल युवक डीआईटी संस्थान देहरादून के छात्र हैं। जो कि बर्फबारी को देखने के लिए धनोल्टी जा रहे थे। अचानक कार अनियन्त्रित होने पर 500...

द्रोणागिरि मार्ग पर गाड़ी खाई में गिरी एक की मौत

Image
  चमोली  – थाना जोशीमठ ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि द्रोणागिरि मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर जोशीमठ से  एस डी आर एफ टीम HC दिगपाल लाल के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन फ़ोर्स गुरखा (UK15C 9007) था जिसमें मेलविन पुत्र अब्राहम (मैनेजर, St. जोसेफ किंडर गार्टन, कोटद्वार), 39 वर्ष, बिशप हाउस, नियर गोवेनरमेंट हॉस्टिपल, कोटद्वार सवार था। वाहन सवार नीति घाटी की ओर घूमने गया था एवं वापस आते समय वाहन फिसलने से अनियंत्रित होने पर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एस डी आर एफ टीम द्वारा मध्य रात्रि घनघोर अंधेरे में मौके पर पहुँचकर किसी तरह रोप की सहायता से गहरी खाई में उतरकर वाहन तक अपनी पहुँच बनाई। उक्त वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते  हुए उक्त शव को स्ट्रेचर की सहायता से 600 मीटर ऊपर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द...

जोशीमठ के प्रभावित 258 परिवारों को राहत शिविरों में ठहराया

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जोशीमठ में भू-धंसाव के कारणों को लेकर सभी तकनीकी संस्थानों एवं वैज्ञानिकों की रिपोर्ट आते ही आगे की योजना पर तेजी से कार्य किया जाए।जोशीमठ के भूधंसाव क्षेत्र के अध्ययन की फाइनल रिपोर्ट के बाद ट्रीटमेंट के कार्य तेजी से सुनिश्चित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापन के लिए वहां के लोगों से मिलकर सुझाव लिये जाएं। जिलाधिकारी चमोली स्थानीय लोगों से सुझाव लेकर शासन को रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र से जिन लोगों को विस्थापित किया जायेगा, उनको सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं की जायेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य के जिन शहरों में समुचित ड्रेनेज प्लान एवं सीवर सिस्टम नहीं हैं, उनमें ड्रेनेज एवं सीवर सिस्टम के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाई जाए। शहरों को श्रैणी वार चिन्हित किया जाए।सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिंन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय जल विज्ञान (एनआईएच) की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में जोशीमठ में रिस रहा प...

पाली गांव में कार खाई में गिरी तीन घायल

Image
 टिहरी –  देर रात पुलिस चौकी कोटि कॉलोनी द्वारा अवगत कराया गया कि चम्बा से 05 किमी आगे पाली गांव के पास एक कार अनियंत्रित होने से  लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से  एस डी आर एफ टीम हेड कांस्टेबल पंकज खरोला रेस्क्यू उपकरणों के  साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ कि  कार  संख्या (UK10A 1797) में 03 लोग सवार थे। जो अभी कार में ही है। रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में उतरकर वाहन तक अपनी पहुँच बनाई व तीनों घायलों दान सिंह पुत्र सूरज सिंह, धरासू उत्तरकाशी। रणवीर सिंह पुत्र जीत सिंह, उत्तरकाशी। महेश पुत्र रमन, बड़ोदरा, गुजरात को पूरी सुरक्षा के साथ स्ट्रैचर द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।  

केंद्रीय गृहमंत्री का जोशीमठ के भू-धंसाव प्रभावितों की मदद का दिया आश्वासन

Image
नई दिल्ली–  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में भेंट की। उन्होंने जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी गृह मंत्री अमित शाह को दी तथा आपदा राहत में  केंद्रीय सहायता का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को अवगत कराया कि जोशीमठ शहर जनपद चमोली का तहसील मुख्यालय, श्री बद्रीनाथ जी का शीतकालीन निवास स्थान है, तथा सामरिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थान है।      मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ पुराने भू-स्खलन के मोटी परत के मलबे के ऊपर बसा है। यद्यपि भू-स्खलन, भवनों में दरारों का इतिहास पुराना है परन्तु 02.जनवरी 23 की रात से भवनों में मोटी दरारें दिखाई दी तथा जे0पी0 प्लान्ट के नीचे 500 एल0पी0एम0 की नई धारा फूटने की शिकायत प्राप्त हुई।     उन्होंने कहा कि अभी तक क्षेत्र का 25 प्रतिशत भू-भाग, भू-धंसाव से प्रभावित है जिसकी अनुमानित जनसंख्या लगभग 25000 है, पालिका क्षेत्र में दर्ज भवन लगभग 4500 है, उस में से 849 भवनों में चौड़ी दरारें परिलक्षित हो चुकी है, अस्थायी र...

प्रधानमंत्री से परीक्षा पर चर्चा के लिए उत्तराखण्ड के दो बच्चों का नामांकन

Image
 देहरादून – शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहाकि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से संवाद के लिए उत्तराखण्ड से दो बच्चों का नामांकन हुआ है।यह बात उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि अगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों से ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से संवाद करेंगे।  इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 09 से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं विद्यार्थियों के अभिभावक देख सकें। इसके लिए सभी विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।कार्यक्रम में राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के छात्र भी जुड़ेगे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भी जुड़ेंगें। मंत्री, सांसद, विधायक, राज्य के पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ता, शिक्षा, कला एवं संस्कृति से जुड़े महानुभाव एवं नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। राज्य के 65464 शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में...

आगराखाल के पास अल्टो कार खाई में गिरी तीन की मौत

Image
 टिहरी–  जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से एसडीआरएफ को सूचित कराया गया कि आगराखाल के पास एक अल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से निरीक्षक कविंद्र सजवाण रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल से रेस्क्यू टीम ने बताया कि तहसील नरेंद्रनगर आगरखाल कुसरेला मोटर मार्ग ग्राम सलडोगी के समीप 01 आल्टो कार खाई में गिरने से दुर्घटना ग्रस्त हुई है, जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी।दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह उम्र 52 वर्ष, पता ग्राम फकोट। सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 37 वर्ष, पता ग्राम कसमोली।कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह उम्र 57 वर्ष, पता ग्राम आगर।टीम ने इन शवों को 200 मीटर गहरी खाई से रोड हेड तक लाया जा रहा है। रेस्क्यू जारी है।

कर्णप्रयाग में युवक सौ मीटर गहरी खाई में गिरा

Image
 चमोली – थाना कर्णप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि कर्णप्रयाग पंच पुलिया के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर गोचर में व्यवस्थापित एस डी आर एफ टीम सब इस्पेक्टर कुलदीपक पाण्डेय के नेतृत्व में त्वरित रेस्क्यू को रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।  घटनास्थल पर एक वाहन अनियंत्रित होकर रोड के साइड बैरिकेडिंग से टकरा गया था और वाहन की टक्कर लगने से एक नेपाली मूल का युवक संजीव कुमार, उम्र- 20 वर्ष लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में उतरकर घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया व कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अस्पताल पहुँचाया गया।   

ऑनलाइन सामान डिलीवरी बैग में कर रहा था शराब तस्करी चेकिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार

Image
 देहरादून –अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाये जाने एवं अवैध शराब की बरामदगी को सघनता चेकिंग के लिए थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों ने अभियान चलाकर अधिक से अधिक मादक पदार्थों की बरामदगी को  थानाध्यक्ष रानीपोखरी ने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के  विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने को थाना स्तर पर टीम गठित की।   मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस टीम 15 जनवरी 23  की शाम को वाहन चेकिंग के दौरान थाना रानीपोखरी गेट के पास देहरादून से ऋषिकेश की तरफ आ रहे  एक स्कूटी सवार को रोककर चेक किया गया रोकने पर स्कूटी चालक बालिस्टर उम्र 26 वर्ष पुत्र राजेंद्र शाह ने बताया गया कि वह ऑनलाइन सामान डिलीवरी का काम करता है।  लेकिन जैसे ही बैग को खोल कर चेक किया गया तो बैग में अवैध अंग्रेजी शराब की 2 पेटी (96 पव्वे ) बरामद किए गए इस व्यक्ति द्वारा पुलिस को चकमा देने की वजह से शराब तस्करी हेतु इस बैग का इस्तेमाल...

नदी में डूबा युवक शव बरामद

Image
 देहरादून –  एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया था कि छिद्दरवाला में एक युवक ओणेश्वर मंदिर के पास नहाते समय सोंग नदी में डूब गया है जिसकी सर्चिंग को टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के  साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि यह युवक अपने 04 दोस्तों के साथ नदी में घूमने आए थे, जोकि लालतप्पड़ स्थित गुडविल कंपनी में काम करते थे। नहाते समय आफताब पुत्र गुडडू , उम्र - 19 ग्राम सांडी, तहसील कथना, हरदोई, उत्तरप्रदेश। का संतुलन बिगड़ने से नदी में गिर गया और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। एस डी आर एफ फ्लड टीम के डीप डाइवर्स द्वारा संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई परन्तु उक्त युवक का कुछ पता नही चल पाया।  आज प्रातः पुनः एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया गया। गहन सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ टीम द्वारा डूबे हुए युवक का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

नैनीताल में केमू बस व टैक्सी की भिड़ंत 23 घायलों एक की मौत

Image
 नैनीताल – पुलिस चौकी खैरना, थाना भवाली एस डी आर एफ  को सूचित किया गया कि हल्द्वानी से शीतला खेत अल्मोड़ा जा रही केमू बस संख्या (UK04 PA0520) से अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही टैक्सी (UK04TB3053) की आपसी भिड़ंत होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई है।  रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।  इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम के  हैड कांस्टेबल नवीन कुंवर  रेस्क्यू उपकरणों के  साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य करते हुए 23 घायलों को निकालकर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया तथा घटना में मृत एक महिला का शव बस से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया। घायलों में बस चालक कुंवर सिंह भंडारी पुत्र भगवान सिंह निवासी जैंती जिला अल्मोड़ा सामान्य घायल,कंडक्टर /वाहन मालिक बबलू तिवारी पुत्र केडी तिवारी निवासी कुसुमखेरा हल्द्वानी नैनीताल सामान्य घायल,आकांक्षा यादव पुत्री वीरेंद्र यादव उम्र 12 वर्ष निवासी नगला पंतनगर गंभीर घायल रेफर हल्द्वानी,वीरेंद्र यादव पुत...

हत्या के अपराध मैं फरार दस हज़ार रुपए के इनामी गिरफ्तार

Image
 देहरादून – कोतवाली कैंट पर केस पंजीकृत कराया गया  कि उसका भाई मोसिन जो कि गुचुपानी में घूमने आया था अज्ञात अभियुक्त ने उसकी हत्या कर दी गई है। जिसके आधार पर धारा 302 ipc मैं अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार के सुपुर्द की गई थी। जिस पर  अभियोग की गहन विवेचना करते हुए मुखबीर लगाये एवं आसपास सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए हत्या में छह अभियुक्त की मौजूदगी प्रकाश में आई थी। जिसके आधार पर पांच अभियुक्त  को  01दिसम्बर 22 को गिरफ्तार किया। घटना के बाद से ही अभियुक्त रईस उम्र 29 वर्ष लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी को उस के घर तथा सम्भावित स्थानो पर पूर्व में कई बार दबिश दी गयी थी। एवं सीसीटीवी की मदद व मुखबिर मामूर करते हुए एसओजी के माध्यम से लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे थे।  अभियुक्त  की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय  द्वारा भी 10000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।  15 जनवरी 23 को कैंट पुलिस द्वारा पुनः अभियुक्त के पते ग्राम कंडेरा थाना रमाला जिला बागपत ...

ट्रांसपोर्ट बुकिंग में ऑनलाइन ठगी करने वाले अर्न्तराज्जीय गिरोह के छ: गिरफ्तार

Image
देहरादून –  विजय भट्ट निवासी रानीपोखरी थाने में लिखित तहरीर दी गई कि  24 दिसंबर 22 को मेरे सी एस सी सेंटर में दो व्यक्ति आये और बताया कि हम आपके एकाउंट में ₹ 50,000 हजार रुपए डलवा रहे हैं, आप हमें नगद दे दो, जब मेरे एकाउंट में ₹ 50000/- आए तो मैंने उन्हें ₹ 49,500/- नगद दे दिए, कुछ दिन बाद मैं जब अपने खाते से पैसे निकालने बैंक गया तो पता चला कि मेरा खाता होल्ड हो रखा है । जानकारी करने पर बैंक द्वारा एक मोबाइल नंबर दिया गया, जिस पर मेरे द्वारा जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारा ज्योति रोडलाइंस के नाम से गाजियाबाद उ0प्र0 में ट्रांसपोर्ट का काम है, हमारी कुछ मशीनें रोहतक हरियाणा से गोरखपुर उ0प्र0 आनी थी, जिसके लिए हमने ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट का नंबर ढूंढा था और किसी व्यक्ति ने फर्जी तरीके से हमसे ₹ 50000/- आपके खाते में जमा करा दिये थे, जब हमें पता चला कि ये व्यक्ति फर्जी है और हमें कोई ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई तो फिर मेरे द्वारा आपके खाते को होल्ड कराया गया, जिस कारण मुझे पता चला कि मेरे साथ धोखाधड़ी हो गई है। वादी की तहरीर पर तत्काल मु0अ0सं0 04/23 धारा 420 IP...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित किये

Image
देहरादून– केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चीड़बाग, देहरादून स्थित शौर्य स्थल का उद्घाटन किया। केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने शौर्य स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर उत्तराखण्ड के वीरगति प्राप्त योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। केन्द्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने शौर्य स्थल का अवलोकन किया एवं शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की।सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी,  जनरल अनिल चौहान सीडीएस , सांसद  माला राज्य लक्ष्मी शाह, पूर्व राज्यसभा सांसद  तरूण विजय एवं मेजर जनरल संजीव खत्री ने भी उत्तराखण्ड के वीरगति प्राप्त योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी।

आगामी छः माह के लिये जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों के बिजली एवं पानी के बिल माफ

Image
देहरादून –  सचिवालय में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता मंत्रीमंडल की बैठक आयोजित की गई। मंत्रीमण्डल की बैठक के बाद मुख्य सचिव डॉ. एस एस संधु एवं सचिव अपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने मंत्रीमण्डल के निर्णयों की बिंदुवार जानकारी दी। जोशीमठ के आपदा प्रभावित भू-भवन स्वामियों / व्यक्तियों को स्थायी अध्यासन / विस्थापन नीति निर्धारित होने से पूर्व अग्रिम धनराशि ₹ 1 लाख (जिसका समायोजन किया जायेगा ) तथा सामान की ढुलाई एवं तात्कालिक आवश्यकताओं हेतु गैर समायोज्य धनराशि ₹ 50 हजार अर्थात कुल 1.5 लाख आवंटित किये जाने हेतु राज्य आकस्मिकता निधि से ₹ 45 करोड़ की धनराशि पत्र  11जनवरी 23 के द्वारा अवमुक्त की गयी है। उक्त के सम्बन्ध में मंत्रीमंडल द्वारा कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया गया। जिला प्रशासन द्वारा चयनित भू-खण्डों ( कोटी फार्म, पीपलकोटी, गोचर, ग्राम - गौख सेलंग, ग्राम - ढाक) के क्षेत्रीय सर्वेक्षण के उपरांत जोशीमठ के आपदा प्रभातियों के लघु कालिक पुर्नवास हेतु चयनित भू-खण्डों पर सर्वे के उपरान्त प्री-फेर्बीकेटेड स्ट्रक्चर्स का निर्माण किये जाने पर सैद्धान्तिक स्वीकृति ...