तीन किलो गांजा के साथ दो शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार
देहरादून – अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम लगाने के लिए प्रेमनगर पुलिस ने वर्तमान समय मे ड्रग्स से जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर जनजागरूकता के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में विक्रम स्टैंड पब्लिक पैलेस एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।
।इसी दौरान थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई को सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र मे पुन: गांजा तस्करी की जा रही है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग की गई। गठित पुलिस ने 29 जनवरी 23 की रात में पुलिस टीम ने जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।जिस पर चैकिंगकर्ता पुलिस टीम ने बंजारागली के सामने मेन रोड सेलाकुई से पर वाहन संख्या UK07BS-7385 पल्सर को संदिग्ध अवस्था में रोक कर चैक किया गया तो मोटर साईकल सवार अभियुक्त गोविन्द कुमार साहनी उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 2.Kg अवैध गांजा व अभियुक्त रतन साहनी उम्र 21 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा उक्त मोटर साईकिल मे परिवहन करते हुए बरामद हुआ।पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्तो गोविन्द कुमार साहनी व रतन साहनी द्वारा बताया गया कि वह मूल रुप से बिहार व UP के निवासी है जो मलिन बस्तियो मे रहते है अभियुक्त गोविन्द साहनीपूर्व मे थाना सेलाकुई से अवैध गांजा तस्करी मे जेल जा चुका है कल भी अभि0 गोविन्द कुमार साहनी अपने सहअभि0 रतन साहनी के साथ मिलकर बिहार से गांजे की तस्करी करते हुए उत्तराखंड लेकर आये और सेलाकुई मे स्कूली छात्रों फैक्ट्री वर्करों को बेचने के लिए ले जा रहे थे जिससे अभियुक्तों को अच्छी कीमत मिल जाती है। अभियुक्त गण इतनी भारी मात्रा मे गांजा को सप्लाई कर रहे थे कि इनको थाना सेलाकुई पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्तों से बरामद गांजे के संबंध में विवेचना की जा रही है। पकडे गये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर *एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।
-
Comments
Post a Comment