प्रदेश के दुरस्त क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित
देहरादून - राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले आईटीपीपी, बीआरओ और एनएचओ के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश सरकार के इस तरह से अधिकारियों को प्रोत्साहित करने को अधिकारी एक अच्छा कदम बता रहे हैं।
उनका कहना है कि उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार होगा और वह और भी बेहतर कार्य कर सकेंगे। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन अधिकारियों के द्वारा अपने कुशल नेतृत्व के जरिये बेहतर कार्य किये गए हैं, जो दूसरे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। ऐसे ही अधिकारियों और कर्मचारियो को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Comments
Post a Comment