हेंलग बाईपास के निर्माण को लेकर आईआईटी रुड़की को दी जांच
देहरादून – जोशीमठ आपदा के बाद अब बदरीनाथ धाम के लिए जोशीमठ के समीप बन रहे हैं हेंलग बाईपास का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है।
सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हेंलग बाईपास के निर्माण के काम को लेकर आईआईटी रुड़की को जांच दी गई है।जिसमें आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिक जांच करके सरकार को बताएंगे कि हेंलग बाईपास के बनने से जोशीमठ को खतरा है या नहीं। सचिव आपदा प्रबंधन ने कहा कि वैज्ञानिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट समिट करें। जिससे सरकार इस निर्माण को लेकर अंतिम निर्णय ले सके।
Comments
Post a Comment