आखिर क्यों की प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या
देहरादून -- सोमवार सुबह थाना नेहरू कॉलोनी के रेस कोर्स क्षेत्र में एक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक और उसकी प्रेमिका का शव बरामद किया गया। दोनों शवों के पास से जहर के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
जिनके आधार पर पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में आत्महत्या मान रही है।दोनों शव की पहचान राहुल और शिल्पा के रूप में हुई। राहुल देहरादून के एक निजी अस्पताल में काम करता था जबकि शिल्पा मेडिकल स्टोर पर काम करती थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है की इस मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है जिसके आधार पर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।
Comments
Post a Comment