स्विफ्ट अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार ड्राइवर हुआ घायल

 देहरादून –देर रात सिटी कंट्रोल रूम ने एस डी आर एफ  को सूचित किया गया कि मसूरी मार्ग पर पैसिफिक गोल्फ ग्राउंड के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें कार सवार शिफ्ट में ही फंसा हुआ है।


इस सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान एस डी आर एफ टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में फंसे वाहन से कड़ी मशक्कत करते हुए घायल शुभांकर पराशर पुत्र मनोज पराशर, 27 वर्ष, निवासी- रक्षा विहार राजपुर रोड़ को बाहर निकाला व बिना देरी किये अपने ही वाहन से लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गए। नालापानी चौक देहरादून में एम्बुलेंस मिलने पर घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर अस्पताल भिजवाया गया। 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार