धनौल्टी मार्ग पर डीआईटी के छात्र की कार खाई में गिरी हिए घायल

 मसूरी  – आज सुबह मसूरी थाने पर सूचना मिली कि  धनोल्टी मार्ग पर एक मारुति स्विफ्ट डिजायर नंबर U K 08X3677 कार अनियन्त्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।जिसमें तीन लोग सवार थे।  सूचना पर मसूरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ही थाना से रेस्क्यू टीम भेजी गयी। मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस व फायर सर्विस की टीम ने रेस्क्यू कर कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाला । खाई में गिरे तीनों युवकों को पुलिस टीम ने बामुश्किल रेस्क्यू करके निकाला गया।


बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । घायलों में आर्यन मलिक पुत्र सतेन्द्र नि0 हकीकतनगर सहारनपुर, यश यादव पुत्र राकेश यादव नि0 सहारनपुर,करन नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी नि0 ऋषिकेश देहरादून को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया। जिनमें से एक युवक की हालत गम्भीर होने के कारण उसे हायर सैन्टर रैफर किया गया है। उक्त तीनों घायल युवक डीआईटी संस्थान देहरादून के छात्र हैं। जो कि बर्फबारी को देखने के लिए धनोल्टी जा रहे थे। अचानक कार अनियन्त्रित होने पर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । घटना की सूचना घायलों के परीजनों को दी जा चुकी है। 




 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार