जमीन के फर्जी कागजात बनाकर बेचने वाला बीस हजार रूपए का ईनामी गिरफ्तार
देहरादून – ऊषा शर्मा पत्नी जगत प्रकाश शर्मा निवासी: 2541 विजय पार्क एक्सटेंशन बसन्त विहार द्वारा थाना बसन्त विहार पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अब्दुल सत्तार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार करते हुए उनके पति के नाम पर दर्ज भूमि की पावर आफ अटार्नी अपने नाम पर करवाकर धोखाधडी से उनकी सम्पत्ति किसी और को बेच दी।
जिस पर थाना बसन्त विहार पर मु0अ0सं0: 14/22 धारा: 420 467 468 471 भादवि बनाम अब्दुल सत्तार पुत्र हनीफ निवासी मौ0 पठानपुरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार व अन्य के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के मकान व अन्य संभावित स्थलों पर दबिशें दी गयी परन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर 20000 रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। वर्तमान में पुलिस मुख्यालय से ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुकदमा में वाछिंत चल रहे ईनामी अभियुक्त अब्दुल सत्तार को 27-01-23 की देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार में मंगलौर स्थित उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment