चार डिलीवरी बॉयज का फर्जीवाड़ा, ऑनलाइन डिलीवरी न करके कंपनी को लाखों का लगाना चूना

 देहरादून – शैडोफैक्स कोरिअर कंपनी के एरिया मैनेजर सुरेंद्र प्रताप सिंह रविवार को धाराचौकी पर तहरीर दी की हमारी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ने कंपनी के समान को कस्टमर को देकर कस्टमर से पैसे लेने के बाद खुद ही ऑर्डर कैंसिल कर कोई सड़ा गला सामान कूड़ा करकट पन्नी (रेपर) में डालकर कंपनी को वापस भेजा जा रहा है।


तथा फर्जी मोबाइल नंबरों से फर्जी ग्राहक बनकर ऑनलाइन शॉपिंग विंडो पर फर्जी आईडी क्रिएट कर ऑनलाइन आर्डर मंगा कर पार्सल के साथ टेंपरिंग कर कंपनी से आए ओरिजिनल ब्रांडेड सामान को बदल कर डिलीवरी ब्वॉय द्वारा ऑर्डर कैंसिल कर दिया। कंपनी को वापस भेज दिया जाता था जिससे अभी तक कंपनी के साथ 17,19,284 (सतरा लाख उन्नीस हजार दो सौ चौरासी रुपये) का फ्रॉड किया गया है

तथा कंपनी में किसी अन्य की आईडी पर फर्जी तरीके से नौकरी की जा रही है जिस आधार पर चौकी धारा पर मुकदमा अपराध संख्या 28 / 23 धारा 406, 419, 420, 120 बी आईपीसी  में अभियोग पंजीकृत किया। अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम ने डिलीवरी बॉयज को तलाश करते हुए दबिश दी गई जिसमें पुलिस टीम ने अभियुक्त को त्यागी हॉस्पिटल डीएल रोड देहरादून से मय ऑनलाइन आर्डर हुए कीमती माल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त सरीम अली पुत्र बदर ए आलम निवासी गढ़ी गोखन जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष, जयप्रकाश उर्फ दीपक झा पुत्र कामनाथ झा निवासी ग्राम कनहोई थाना घनश्यामपुर जनपद दरभंगा बिहार उम्र 27 वर्ष,रोहन उर्फ दीपेंद्र चौधरी पुत्र रुपेश चौधरी निवासी गोशन नगर वार्ड नंबर 7 थाना पोस्ट नागवास जनपद मधुबनी बिहार उम्र 21 वर्ष,बंटी पुत्र कमलेश कुमार निवासी खगौल रोड रामपुर दीनापुर थाना खगोल रामपुर पटना बिहार उम्र 21 वर्ष ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोग कंपनी के माल को एक फेक आईडी के माध्यम से किसी फर्जी एड्रेस पर मंगवाते हैं क्योंकि उस आर्डर की डिलीवरी हम ही करते हैं तो व ऑर्डर हम कैंसिल कर ऑर्डर वाले कीमती सामान को उस पैकिंग से निकाल कर उसके स्थान पर सड़ा गला सामान पैक कर कंपनी को वापस कर देते हैं और कस्टमर के नाम से मंगवाए गए ब्रांडेड सामान को अलग से अन्य लोगों को महंगे दामों में बेच देते हैं जिस आधार पर अभियुक्तों को धारा 406,419,420,120B व 411 IPC के आधार पर गिरफ्तार किया। 





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार