द्रोणागिरि मार्ग पर गाड़ी खाई में गिरी एक की मौत
चमोली – थाना जोशीमठ ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि द्रोणागिरि मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर जोशीमठ से एस डी आर एफ टीम HC दिगपाल लाल के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन फ़ोर्स गुरखा (UK15C 9007) था जिसमें मेलविन पुत्र अब्राहम (मैनेजर, St. जोसेफ किंडर गार्टन, कोटद्वार), 39 वर्ष, बिशप हाउस, नियर गोवेनरमेंट हॉस्टिपल, कोटद्वार सवार था। वाहन सवार नीति घाटी की ओर घूमने गया था एवं वापस आते समय वाहन फिसलने से अनियंत्रित होने पर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एस डी आर एफ टीम द्वारा मध्य रात्रि घनघोर अंधेरे में मौके पर पहुँचकर किसी तरह रोप की सहायता से गहरी खाई में उतरकर वाहन तक अपनी पहुँच बनाई। उक्त वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त शव को स्ट्रेचर की सहायता से 600 मीटर ऊपर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
Comments
Post a Comment