Posts

Showing posts from August, 2021

अगर सरकार मौका दे तो रानीपोखरी के टूटे पुल को 48 घंटे में बना देंगे वैली ब्रिज - कर्नल कोठियाल

Image
देहरादून – आप पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने रानी पोखरी में पिछले 5 दिनों से टूटे पुल पर लोगों की समस्या को देखते हुए एक बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री  से कहा,  अगर सरकार हमें जिम्मेदारी दे, तो हम 48 घंटों के भीतर भानियावाला में एक वैकल्पिक पुल तैयार कर देंगे,ताकि वहां से लोगों की आवाजाही शुरु हो सके।  उन्होंने कहा कि, 27 अगस्त को ये पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका कारण अवैध खनन बताया जा रहा है ,लेकिन अभी तक यहां से आवाजाही के लिए सरकार कोई भी बंदोबस्त नहीं कर पाई है। महज जांच और जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग की बात कहकर समय की बरबादी की जा रही जबकि हजारों लोग रोजाना इस रास्ते के बंद होने के चलते परेशान हो रहे ।  लोगों की परेशानी और कई लोगों के कर्नल कोठियाल से बात करने के बाद कर्नल कोठियाल ने कहा, कई लोग उन्हें कह चुके हैं कि, वो इस पुल को बनाने के लिए आगे आएं। जिसके बाद कर्नल कोठियाल ने मुख्यमंत्री से ये मांग की इसकी जिम्मेदारी अगर वो उनको देते हैं तो वो 48 घंटे में पुल बनाकर यातायात को पुराने तरीके से सुचारू करवा देंगे। कर्नल कोठियाल ने कहा,11 हजार फीट ...

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित ग्राम जुम्मा प्रभावित लोगों से मिले

Image
पिथौरागढ़ –मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत तहसील धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम जुम्मा पंहुचकर विगत दिनों क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से हुई क्षति का जायजा लिया गया, तथा आपदा प्रभावितों से मिले व उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने जुम्मा के जामुनी तोक में आपदा से लापता व्यक्तियों की खोजबीन  चलाए जा रहे रेस्क्यू कार्य का भी जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर नुकशान का जायजा भी लिया गया।उन्होंने जुम्मा के एलागाड़ स्थित    एसएसबी कैम्प में जुम्मा के जामुनी एवं सिरौउयार तोक के आपदा प्रभावितों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुःख व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है। इस दौरान प्रभावित परिवारों को प्रति मृतक 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्रति मृतक मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से भी परिवार को सहायता के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने आपदा पीड़ितों को आस्वस्त कराया कि सरकार ...

सेंट्रो कार गहरी खाई में गिरी चार घायल

Image
 नैनीताल –स्थानीय लोगों ने जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल को सूचना दी की एक कार खाई में गिर गई हैं। नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि रूसी बाईपास कालाढूंगी रोड नैनीताल में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।इस सूचना पर एस डी आर एफ के मुख्य आरक्षी जितेंद्र गिरी अपनी टीम व अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। टीम इंचार्ज द्वारा बताया गया कि वाहन , सेंट्रो कार में 4 व्यक्ति सवार थे। जो नैनीताल से हलद्वानी की ओर जा रहे थे। अचानक हुई दुर्घटना से कार लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टीम के पहुचने से पहले ही तीन घायल  व्यक्तियों को स्थानीय लोगों के द्वारा निकाल दिया गया था ।शेष एक घायल व्यक्ति , नाम अभिषेक पुत्र कन्हया लाल , निवासी नोएडा को एस डी आर एफ, दमकल टीम व स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से हॉस्पिटल भेज दिया गया है ।

दो मकान क्षतिग्रस्त तथा सात व्यक्तियों के लापता होने की सूचना

Image
 पिथौरागढ़ – रविवार की रात आई भारी बारिश के कारण धारचूल में भूस्खलन के कारण काफी घरों में नुकसान हुआ है। जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात कर  पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में हुई  हानि की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रभावितों को तत्काल हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। सर्च व रेस्क्यू आपरेशन पूरी क्षमता के साथ चलाए जाएं। घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।  जिला पिथौरागढ़ से प्राप्त प्रारंभिक सूचना अनुसार गांव के जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने तथा लगभग 7 व्यक्तियों के  लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के तत्काल बाद घटना क्षेत्र में राजस्व,एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ तथा रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। तथा एनडीआरएफ क्षेत्र में जा रही है। घटना के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र मे...

संसाधनों के अभावों के कारण खेल प्रतिभा दबी न रहे- मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क से 'नीरज चोपङा ग्लोरी क्रास कंट्री रन' को फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने भी इसमें जाॅगिंग करते हुए प्रतिभाग किया। इसका आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग उत्तराखण्ड और उत्तराखण्ड एथलेटिक्स संघ द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने हाॅकी खिलाङी मेजर ध्यानचंद को स्मरण करते हुए खेल दिवस की बधाई दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रकार की नई खेल नीति लाएगी जिसमेँ खिलाड़ियों को तैयारी के लिए संसाधनों की कमी न रहे। राज्य सरकार की कोशिश है कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए। अभावों के कारण खेल प्रतिभा दबी न रहे। आगे बढने के पूरे अवसर मिलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों ओलम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन हम सभी को गौरवान्वित करने वाला रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल भावना सर्वोपरि है। जीवन के हर क्षेत्र में स्पोर्ट्समैन शिप होनी चाहिये। जीवन में भी खेल की तरह कभी आगे बढते हैं कभी पीछे हटते हैं। जीवन में बहुत से अभावों का सामना करना पड़ता है। परन्तु अगर हम ठान लें और संकल्प लेकर प्रयास करें तो सफलता ज...

दुर्लभ प्रजाति के कछुए के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  दून में संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध  प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा शुक्रवार को हरियाणा के चार व्यक्तियों जो कि कार संख्या HR 30L 0195 से देहरादून आ रहे थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनके पास से एक कछुए को बरामद किया।  चारों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर किया। चारों पकड़े गए अभियुक्तों के नाम है रोहित पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी f/2 भीम सैनी कॉलोनी, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, हरियाणा, गोविंद पुत्र राम पत्र निवासी सिकंदरपुर थाना खेड़ी खितौला जिला गुड़गांव, हरियाणा,प्रहलाद कुमार पुत्र गणेश कुमार निवासी शाहपुरा थाना बल्लबगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा,धरम वीर पुत्र जयपाल निवासी ग्राम ठोरका, थाना हयातपुर, जिला गुड़गांव, हरियाणा।पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों गणों द्वारा बताया गया कि कछुए को हमारे यहां शुभ माना जाता है और कछुए की पूजा करने से धन दौलत की प्राप्ति होती है। हरिद्वार स्नान करने के बाद लाल तप्पर के जंगल में यह पूजा करवानी थी और यहां हम पूजा करने के लिए कछुए को लेकर आए थे,  इ...

सहस्त्रधारा रोड पर सड़क टूटने के कारण रात में टीयूवी नदी में गिरी दो घायल

Image
 देहरादून – ग्राम प्रधान खैरी मान सिंह द्वारा चौकी मालदेवता पर सूचना दी गई कि खैरीमान सिंह सहस्त्रधारा रोड पर सड़क टूटने के कारण रात में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गयी है। जिसमें कुछ लोग कार के अंदर नदी में फंसे हुए हैं।इस सूचना पर तत्काल थाना चौकी मालदेवता से कांस्टेबल प्रदीप व कांस्टेबल सुरेश रमोला  मौके पर पहुंचे। मौके पर नदी में एक गाड़ी टीयूवी 300 संख्या UP14 DL5659 पानी के तेज बहाव में फंसी हुई थी। जिसके अंदर दो व्यक्ति  संजीत अग्रवाल पुत्र स्प्लेंडर अग्रवाल निवासी ट्रिपल गार्ड आईटी पार्क थाना राजपुर उम्र 45 वर्ष,और विनय गुप्ता निवासी निरवाना गुड़गांव फंसे हुए थे और वो दोनों घायल हैैं। चीता पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए रस्सी  के सहारे पानी के तेज बहाव में जाकर दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर रस्सियों में लपेटकर सुरक्षित सड़क पर पहुंचाया एवं तत्काल 108 के माध्यम से दोनों घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई गई । मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा भी पुलिस को इस कार्य में सहयोग किया गया तथा चीता पुलिसकर्मियों के साहस, हिम्मत, ...

विकासनगर में गदेरा उफनाया पर एक शव किया बरामद

Image
 देहरादून – राज्य भर में विगत दो दिनों में बारिश ने अपना भीषण रूप दिखाया है, जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, अनेको घटनाये देखने मे आ रही है जिसमें एस डी आर एफ टीम जी जान से बचाव एवं राहत कार्यो में जुटी हुई है, ऐसी एक घटना आज शुक्रवार जिसमे आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा सहसपुर जाखन में कुछ मकानों में पानी भरने की सूचना  एस डी आर एफ  को दी गयी। जिस पर पोस्ट ऋषिकेश से डीप डाइविंग टीम हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर अपनी  रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिसके पश्चात एस एच ओ विकासनगर द्वारा अवगत कराया गया कि तोली, भूड़ विकासनगर में गदेरे में पानी बढ़ने से एक व्यक्ति मलवे में दब गया हैै। जबकि उस क्षेत्र में 3-4 परिवार रहते है। जिन्हें भी खतरा बना हुआ है। जिस पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम तत्काल मोके पर पहुँची तथा रेस्क्यू टीम द्वारा मलवे में सर्चिंग करते हुए एक व्यक्ति दर्शन सिंह s/o स्वर्गीय  मोहर सिंह उम्र 60 वर्ष पता -ग्राम तोली भूड़ थाना विकासनगर का शव बरामद किया।साथ ही एस डी आर एफ  जवानों द्वारा अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए, विषम परिस्थितियों के वाब...

कालसी के हत्यारी गांव में घरों में घुसा बरसाती पानी

Image
कालसी –डी सी आर देहरादून से सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र कालसी में ग्राम जूडो से 08 किमी पहले खड्डा कॉलोनी में घरों में पानी घुस गया है। इस सूचना पर टीम चकराता ग्राम कालसी जूडो के लिए तुरन्त रवाना हुई। परन्तु मार्ग अवरुद्ध होने के कारण जाम का सामना हुआ, यहां एस डी आर एफ टीम को देखकर हत्यारी गांव के प्रधान एवम पटवारी द्वारा गांव में गांववासियों के घरो में मलबा व बरसाती पानी घुसने पर मदद मांगी गई। एय डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा देखा गया गांव में करीब 3-4 परिवार रहते हैं जहाँ बगल में नाला बह रहा है जिससे परिवार को खतरा हो सकता है। गांव में जाने वाला मार्ग टूट गया था। टीम द्वारा मार्ग बना कर बमुश्किल ग्रामीणों तक पहुंचा गया। गांव में दो मकान मलबे में दब गए थे व अन्य घरों में बरसाती पानी घुस आया था। कोई जनहानि नही हुई थी। एस डी आर एफ द्वारा गांव में पहुचकर मानवता का परिचय देते हुए घरों में घुसे पानी को निकालते हुए दो घरो को एतिहातन खाली करवा घरवालों को मय समान सुरक्षित स्थान पर पहुचाया।

खाई में गिरी बाइक दो घायल एस डी आर एफ ने खराब मौसम किया रेस्क्यू

Image
ऋषिकेश – गुरुवार देर रात एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम  प्रभारी सब इंस्पेक्टर कविंदर सजवाण को  थाना मुनिकीरेती से सूचना प्राप्त हुई कि  थाने  से कुछ दूर आगे एक गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है।इस सूचना पर रेस्क्यू टीम मय उपकरण, हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के साथ तुरन्त घटनास्थल पहुंची। मुनिकीरेती थाना से आगे तपोवन की तरफ बाइक सवार 2 व्यक्ति गहरी खाई में गिर गए थे । रात्रि का अंधेरा व खराब मौसम रेस्क्यू कार्य में विघ्न डाल रहे थे। परंतु एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा तमाम मुश्किलातों को दरकिनार करते हुए अत्यंत विषम परिस्थितियों में दोनों घायल सौरभ श्रीवास्तव पुत्र डी के श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष आई डी पी एल, रसपाल सैनी पुत्र हरभजन सैनी उम्र 38 वर्ष  निवासी आई डी पी एल ऋषिकेश व्यक्तियों का सकुशल रेसक्यू किया गया व दोनों घायलों को  108 के माध्यम से अस्पताल  पहुंचाया गया ।रेस्क्यू टीम ऋषिकेश से Hc सुरेश तोमर द्वारा बताया गया कि इस घटना में दो बाइक सवार जो सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर  गए थे।

इलेक्शन मोड पर मुख्यमंत्री धामी “आप ” की फ्री बिजली की कट फिक्स्ड चार्ज तीन माह तक माफ

Image
 देहरादून –  उत्तराखंड मैं अगले साल चुनाव होने हैं और यह सत्र भाजपा सरकार का अंतिम सत्र है और इसके बाद सरकार चुनाव के मोड में चली जाएगी। उत्तराखंड विधानसभा में आहूत मानसून सत्र में भाजपा के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में व भाजपा सरकार के अंतिम सत्र  और अपने पहले सत्र में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन कई घोषणाएं की और जनता को बङी सौगात दी है। वही चुनावी मोड़ पर आए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विद्युत बिलों के फिक्स्ड चार्ज को 03 माह के लिए छूट प्रदान की जायेगी। इससे काफी लोग लाभान्वित होंगे।  विद्युत बिलों के विलम्ब भुगतान अधिभार पर 03 माह के लिए छूट प्रदान की जायेगी।  परिवहन विभाग के अंतर्गत सेवायान कर में 06 माह के लिए छूट प्रदान की जायेगी। पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि के नवीनीकरण पर विलंब शुल्क पर 06 माह लिए छूट प्रदान की जायेगी।शहरी विकास विभाग के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों को रू0 2000 की प्रोत्साहन धनराशि 05 माह तक प्रदान की जायेगी। इससे लगभग  8300 पर्यावरण मित्र लाभान्वित होंगे।  पी०एम० स्वनिधि मे...

बगोली के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत

Image
 कर्णप्रयाग – डी सी आर चमोली द्वारा अवगत कराया गया कि थराली में एक व्यक्ति ने पूल से छलांग लगा ली है। इस सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई, रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त स्थान पर सर्चिंग की गई परन्तु उक्त व्यक्ति का कुछ पता नई चल पाया। सर्चिंग से वापस आते समय थाना कर्णप्रयाग द्वारा सूचित किया गया कि बगोली के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।  इस सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम रास्ते से ही तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी। वाहन (UK07A 6189) में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मृत्यु हो गयी थी। रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि अंधकार में विषम परिस्थितियों में गिरधर नेगी उम्र 82 वर्ष के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।

मंदिर का घंटी चोर पुलिस की गिरफ्त

Image
 देहरादून –इंद्रेश नगर कावली रोड मंदिर के पुजारी सोनू कुमार ने पुुलिस चौकी लक्ष्मण चौक पर सूचना दी गई कि इंद्रेश नगर स्थित मंदिर से किसी अज्ञात चोर द्वारा तीन पीतल की घंटियां चोरी कर ली गई है। जिस पर चौकी लक्ष्मण चौक पर मुकदमा अपराध संख्या 334/2021 धारा 379 आईपीसी कायम किया गया। जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सनोज कुमार के सुपुर्द की गई। जिनके दारा गहनता से घटनास्थल के आसपास के जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए। जिस पर स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना एकत्रित की गई तो तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश उर्फ काशी पुत्र गुलाब सिंह निवासी शिवाजी मार्ग को  चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया कि उक्त घटना में उसके साथ ईश्वर उर्फ माधो पुत्र अमरीक निवासी छबीलबाग भी शामिल था। वांछित अभियुक्त की तलाश की गई तो वांछित अभियुक्त ईश्वर  सिंह का घटना के उपरांत किशन नगर चौक पर स्थित पाठ 2सेरेनिटी नशा मुक्ति केंद्र मैं भर्ती हैै। पुलिस टीम द्वारा उस नशा मुक्ति केंद्र में...

दून में बारिश का कहर, कई स्थानों पर हुआ जलभराव

Image
 देहरादून –दून में  मंगलवार की रात को हुई मूसलाधार बारिश मुसीबत का पहाड़ ले कर आई। दून में कई जगह अतिवृष्टी के कारण नदी नालों का पानी लोगों के घरों व अन्य संस्थानों में घुसने लगा। पूर्व के दिशा निर्देशों के अनुसार एस डी आर एफ पूर्णतः अलर्ट मोड़ पर है व अलर्ट टीमें त्वरित रेस्क्यू हेतु मौके पर रातभर डटी रही।प्रथम घटना देहरादून के IT पार्क से है। जहां एक  कॉलर नाम डा० गिरीश चन्द्र जोशी द्वारा फ़ोन से बताया गया कि IT पार्क में स्थित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बिल्डिंग में बारिश का पानी आने के कारण 10-12 लोग फंस गए है। हमें एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर  एस डी आर एफ पोस्ट सहस्त्रधारा  से टीम तुरंत मौके पर पहुची और लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला गया।वहीं बाहर का मंज़र भी डराने वाला था जहां IT पार्क रोड पर बारिश का पानी  उफनती नदी सा प्रतीत हो  रहा था व दोनों ओर लोग और वाहन फंसे हुए थे। जिन्हें सुरक्षित आर  पार करवा सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया । IT पार्क से आमवाला की और जाती हुई रोड पर भी चौक पर जलभराव क...

खाई में गिरी अल्टो कार, एक की मौत एक घायल

Image
 रुद्रप्रयाग –पोस्ट रतूडा में व्यवस्थापित एस डी आर एफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि तिलवाड़ा से 4 किलोमीटर आगे एक अल्टो कार गिरने की सूचना है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां आल्टो कार नम्बर UK11 8180 सड़क से करीब 70 मी नीचे गिरी हुई थी।  एस डी आर एफ की टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार में सवार लोगों को सकुशल निकालने की कवायद शुरू की। कार में सवार एक व्यक्ति उमेश सिंह नेगी पुत्र  जितेंद्र सिंह निवासी तोणजी पोखरी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा व्यक्ति यतेंद्र सिंह भंडारी पुत्र गजेंद्र सिंह भंडारी उम्र 42 निवासी जौरासी, पोखरी घायल अवस्था में था। जिसे स्ट्रेचर की मदद से मोटरमार्ग तक लाया गया। जहाँ से उन्हें उचित उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।  एस डी आर एफ टीम  प्रभारी, इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी द्वारा बताया गया कि दोनों व्यक्ति तिलवाड़ा से पोखरी की ओर जा रहे थे। रेस्क्यू टीम में इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी, सब इंस्पेक्टर कर्ण सिंह, हे...

कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर कार्यवाही का आश्वासन

Image
देहरादून –उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, और भाजपा सरकार का यह अंतिम सत्र भी है। इसके बाद प्रदेश सीधे चुनाव  की दहलीज पर होगा।आज मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा पहुंचे। विधानसभा परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरने पर  बैठे धारचूला विधायक  हरीश धामी और केदारनाथ विधायक  मनोज रावत से मुलाकात की और उन्हें अपने कक्ष में आमंत्रित किया।  विधायक हरीश धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र धारचूला में मोबाईल कनेक्टीवीटी की समस्या की बात कहते हुए मोबाइल टावर लगाए जाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सङकों के संबंध में भी अपनी बात कही। विधायक केदारनाथ  मनोज रावत ने कहा कि कोविड संक्रमण मे कमी को देखते हुए चारधाम यात्रा को पुनः शुरू किया जाए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। कि धारचूला क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टीवीटी के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके लिए केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के संबंध में राज्य सरकार ने न्यायालय में अपना पक्ष रखा...

देवस्थानम बोर्ड से तीर्थ पुरोहितों, हक हकूक धारियों का किसी प्रकार का अहित नहीं -मुख्यमंत्री

Image
  देहरादून –  सीएम आवास में देवप्रयाग विधायक  विनोद कण्डारी और केदारनाथ की पूर्व विधायक शैलारानी रावत के नेतृत्व में केदारनाथ व बदरीनाथ के तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड से तीर्थ पुरोहितों, हक हकूक धारियों और पण्डा समाज का किसी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा। वरिष्ठ नेता  मनोहर कांत ध्यानी को संबंधित तीर्थ पुरोहितों के पक्ष को जानकर पूरी रिपोर्ट देने का आग्रह किया गया है। राज्य सरकार सभी को सुनेगी और उनकी चिंताओं का समाधान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कम्यूनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए। राज्य सरकार बातचीत के माध्यम से रास्ता निकालेगी। बातचीत से सभी शंकाए दूर की जाएंगी और जहां सुधार की जरूरत होगी, राज्य सरकार सुधार करेगी। बदरीनाथ मास्टर प्लान को मूर्त रूप देने से पूर्व सभी संबंधित पक्षों की भी बात सुनी जाएगी और उनकी शंकाओं का निवारण किया जाऐगा। सभी के हित यथासंभव सुरक्षित रहेंगे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने भी वार्ता के माध्यम से रास्ता निकाले जाने पर सहमति व्यक्त की।  

रैंणी गांव के पास हुआ भूस्खलन- 250 लोगों को रेस्क्यू किया

Image
चमोली – स्थानीय पुलिस ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि रैंणी गांव से आगे तमस में भूस्खलन होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिस कारण कुछ स्थानीय एवं आर्मी के लोग वही फंस गए है।  .  ये  सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  हेड कॉन्स्टेबल  मंगल सिंह अपनी  रेस्क्यू टीम और उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  मार्ग अवरुद्ध होने कि दशा में वैकल्पिक रास्तो की खोज करते हुए  एस डी आर एफ और   एन डी आर एफ की रेस्क्यू टीमो द्वारा रोप की सहायता से अत्यधिक विषम परिस्थितियों में 250 से अधिक स्थानीय निवासी, आर्मी व पोर्टर को सुरक्षित आर-पार कराया गया।

मोरी में घास काटते समय पैर फिसलकर गिरने से महिला हुई घायल

Image
 देहरादून – आपदा कंट्रोल उत्तरकाशी द्वारा एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को अवगत कराया गया कि उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में फीताड़ी गांव में एक महिला घास काटते समय पैर फिसलने से असन्तुलित हो कर नीचे गिरने से घायल हो गयी हैं। और  चलने में असमर्थता व्यक्त कर रही है। सूचना प्राप्त होते ही हेड कांस्टेबल शेखर चंद जोशी रेस्क्यू टीम संबंधित पटवारी एवं मेडिकल टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंची। महिला पैमसी देवी पत्नी पृथ्वी सिंह उम्र-78  वर्ष निवासी फीताड़ी, उत्तरकाशी के कूल्हे में चोट आने से महिला चलने में असमर्थ थी। एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त महिला को रात्रि में वैकल्पिक साधनों जैसे पिग्गी बैक(पीठ पर उठाकर) 08 किमी पैदल  चलकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया जिसके पश्चात 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अग्रिम उपचार के लिए मोरी ले जाया गया।

खाकरा के पास बाइक खाई में गिरी , दो यवकों घायल

Image
रुद्रप्रयाग  – पोस्ट रतुडा में व्यवस्थापित एस डी आर एफ  टीम को  जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से  सूचना मिली कि खाकरा के पास एक बाइक गहरी खाई में गिर गई है ।इस सूचना पर टीम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां सम्राट होटल से कुछ ही दूरी पर मोटरबाइक सड़क किनारे थी व दोनो युवक करीब 200 मी खाई में थे। एस डी आर एफ की टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवकों को सकुशल निकालने की कवायद शुरू की। घायल युवकों  को खाई से मोटरमार्ग तक रोप व स्ट्रेचर की मदद से कड़ी मशक्कत से लाया गया। जहाँ से उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।    एस डी आर एफ टीम  प्रभारी ,इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने बताया गया कि दोनों युवक रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की तरफ वाहन नम्बर UK07AP2605 से जा रहे थे कि खाकरा,सम्राट होटल के समीप वाहन पर नियंत्रण खोकर खाई में जा गिरे। घायल युवकों का नाम सुमित सिंह उम्र 19 वर्ष  पुत्र कुलदीप सिंह व दिव्यांशु रावत पुत्र देबू रावत बताया गया।

खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत एक घायल

Image
 रुद्रप्रयाग – एस.डी.आर.एफ पोस्ट रतूड़ा को  जनपद नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिली कि सिरोबगड़ में एक ट्रक रोड से नीचे गिर गया है। इस सूचना पर हेड कांस्टेबल हरीश बंगारी के हमराह रेस्कयू टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर लगभग 200 मी गहरी खाई में ट्रक गिरा हुआ था। दुर्घटना में ट्रक चालक सतेंद्र सिंह सूरी पुत्र गोविंद सिंह निवासी दुगड्डा पौड़ी की मौके पर ही मौत हो गयी जिसे बॉडी बैग के द्वारा मुख्य मार्ग पर पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया जबकि दूसरे  घायल सुबोध कुमार पुत्र सत्ते सिंह, निवासी डांडा मंडी, थाना लैंसडौन,पौड़ी को एस.डी.आर.एफ टीम द्वारा सकुशल निकालकर श्रीनगर अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि ट्रक कर्णप्रयाग से कोटद्वार लाया जा रहा था कि अचानक सिरोबगड़ में ही दुर्घटना का शिकार हो गए।

केदारनाथ धाम में रक्षा बंधन से पहले भतूज

Image
 केदारनाथ – श्री केदारनाथ धाम में रक्षा बंधन से पहले  भतूज पर्व अर्थात अन्नकूट का पर्व इस बार कोविड मानको का पालन करते हुए सादगीपूर्ण ढ़ग से आयोजित किया जायेगा। दवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि हक- हकूक धारियों एवं देवस्थानम बोर्ड द्वारा भगवान केदारनाथ को पके चावलों का भोग चढ़ाएं जाने की अनवरत  परंपरा के अंतर्गत आज रात्रि आरती के पश्चात पके चावलों  ( भात) का भोग चढ़ाया जायेगा।ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव नये अनाजों के  विष का शमन करते है। देर रात तक स्यंभूशिवलिंग पके चावलों से  ढ़का रहता है। उसके बाद उन चालवों को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित कर दिया जायेगा।उसके पश्चात भगवान केदारनाथ का अभिषेक पूजन होगा।इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड से  धाम के पुजारी बागेश‌ लिंग, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रबंधक अरविंद शुक्ला एवं प्रदीप सेमवाल तथा आचार्य- वेदपाठी,  हक- हकूकधारी तीर्थ- पुरोहित मौजूद रहेंगे।

उत्तराखंड विकास के स्वर्णिम पथ पर......

Image
हरिद्वार – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के एक स्थानीय होटल में उत्तराखंड के विकास पर आधारित पुस्तक "उत्तराखंड विकास के स्वर्णिम पथ पर" एवं  " युवा प्रदेश युवा नेतृत्व विकल्प रहित संकल्प"  पत्रिका का विमोचन किया। उत्तराखंड सरकार की जन कल्याणकारी  योजनाओं, सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में हो रहे कार्यों की जानकारी "उत्तराखंड विकास के स्वर्णिम पथ पर" पत्रिका में दी गई है। "युवा प्रदेश युवा नेतृत्व विकल्प रहित संकल्प" पत्रिका में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में केबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों, कोविड 19 में प्रभावितों को राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे राहत पैकेज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में की गई घोषणाओं एवं राज्य के विकास के लिए रोडमैप की जानकारी दी गई है।इस अवसर पर प्रदेश के सभी केबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक उपस्थित थे।

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी पर एस डी आर एफ अलर्ट

Image
 देहरादून –मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा/तीव्र बौछार/गर्जना/आकाशीय बिजली की चेतावनी दी गयी है। जिसके दृष्टिगत एस डी आर एफ सेनानायक  नवनीत सिंह के आदेशानुसार राज्य में व्यवस्थापित  एस डी आर एफ की सभी टीमों को अलर्ट अवस्था मे रखा गया है। मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि घटनाये होती रहती हैं जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है। किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान माल की हानि के न्यूनीकरण एवं तत्काल प्रतिवादन को एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम पूर्व से ही संवेदनशील स्थानों पर स्थापित है। मानसून काल मे आपदाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। जिसमें एस डी आर एफ की टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के अलर्ट रहती है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद तत्काल ही एस डी आर एफ सेनानायक  के आदेशानुसार राज्य भर में रेस्क्यू टीमों को किसी भी आपात स्तिथि में तत्काल प्रतिवादन हेतु अलर्ट कर दिया गया है साथ ही एस डी आर एफ  कंट्रोल रूम को भी निर्देशित किया है कि सूचनाओं के आदान प्रदान तत्काल किया जाए जिससे किसी भी घट...

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना के नाम पर एक लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी

Image
 देहरादून – नेहरू कॉलोनी थाना के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या शून्य /21 धारा 420 आईपीसी हुआ 66 आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसमें वादी कुंदन सिंह रावत निवासी मथुरा वाला देहरादून द्वारा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली एजेंसी एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाना तथा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना जिसमें मोबाइल धारक 99 81xxxxxx द्वारा आवेदक को फोन के माध्यम से कॉल कर स्वयं को एसबीआई एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताते हुए आवेदक कुंदन सिंह रावत के क्रेडिट कार्ड को लिमिट ठीक करने के नाम पर क्रेडिट कार्ड से 170685/रुपए की धोखाधड़ी करने संबंधी आरोप अंकित हैं। जिसमें आदेश  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पंजीकृत अभियोग को अपराध क्रमांक पदस्थ किया गया है। प्राप्त चिक के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 345 /21 धारा 420 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत तथा आवंटित किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक  स्वयं करेंगे।

भाजपा महिला मोर्चा का मेरी राखी पुष्कर धामी को

Image
देहरादून – रक्षा बान्धन पर प्रदेश भर में महिलाएं वार्ड स्तर से लेकर बूथ तक महिलाऐं युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को राखी भेजेगी और उन्हें आशीर्वाद देगी।भाजपा मुख्यालय में प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा रक्षा सूत्र मेरी राखी पुष्कर धामी को लेकर बहनों ने मुहिम का शुभारंभ किया। इसमें पूरे प्रदेश एवं मंडल स्तर तक दो-दो संयोजक बनाए गए हैं। मंडल संयोजक सभी बूथो से 2-2 राखी लेकर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा को देंगे और जिला अध्यक्ष राखी प्रदेश कार्यालय में एकत्रित करेंगे। इसके बाद वहां राखी  मुख्यमंत्री  को भेजी जाएगी। इसके साथ प्रदेश की सभी बहनों में भाई पुष्कर सिंह धामी को राखी के पावन पर्व पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विकास के लिए आशीर्वाद दिया।महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़ ने आह्वान करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हमारे युवा मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी  के नेतृत्व में महिलाओं के लिए बहुत अधिक विकास कार्य लगातार हो रहे हैं। उनकी उन्नति और प्रगति के लिए लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार नई नई योजनाएं दे रही है। अतः प्रदेश की सभी...

टेलीमेडिसिन सेवा पर्वतीय क्षेत्र के लिए वरदान

Image
  देहरादून – मुख्य सचिव डॉ एस.एस.संधु की अध्यक्षता में टेलीमेडिसिन सेवाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए टेलीमेडिसिन लोगों के जीवन को बचाने के लिए एक अति महत्वपूर्ण योजना है। क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में आपात स्थिति में पेशेन्ट्स का बेहतर सुविधाओं युक्त अस्पताल तक शीघ्रता से पहुंचना संभव नहीं हो पाता और जब तक मरीज अस्पताल तक पहुंचता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसी महत्व को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और सभी जनपदों के जिला प्रशासन को टेलीमेडिसिन को और बेहतर बनाने, लोगों तक सुगम कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने और इसके लिए किये जाने वाले सभी प्रकार के अवसंरचनात्मक प्रयासों को अमल में लाने के निर्देश दिये।      उन्होंने सचिव स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि टेलीमेडिसिन सेवाओं को और कारगर बनाने के लिए इसके लिए एक डेडिकेटेड टीम की तैनाती की जाए जो केवल इसी कार्य को देखे। परामर्श चाहने वाले लोगों के लिए कनेक्टिविटी आसान बनाने के लिए कम से कम दो-तीन आई0टी0 एक्सपर्ट की नियुक्ति करें,  स...

अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लिप्त दो महिलाओं सहित दो पुरुष गिरफ्तार

Image
 देहरादून –देवेंद्र सिंह चौहान थाना वसंत विहार ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध देह व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुुए। मुखबिर के द्वारा जानकारी मिली की थाना वसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा एंक्लेव जीएमएस रोड में अवैध देह व्यापार का धंधा किया जा रहा हैै। जिसकी बुकिंग व्हाट्सएप के माध्यम से की जाती है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर एक टीम गठित कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को अवगत कराया गया तत्पश्चात थाना वसंत विहार की पुलिस टीम एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून की टीम के साथ 6 नर्मदा एनक्लेव जीएमएस रोड स्थित मकान पर दबिश दी गई। जहां पर संदीप शर्मा एवं उसकी पत्नी बाहर के कमरे में से तथा अंदर के कमरे में एक महिला व एक पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पूछताछ करने पर संदीप शर्मा द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह मकान पांच -छ: महीने पहले किराए पर लिया और उसकी पत्नी के दिल्ली गाजियाबाद आदि स्थानों पर कुछ महिलाओं से संपर्क हैै।जो  देह  व्यापार के धंधे में संलिप्त है...

आल्टो कार खाई में गिरी दो घायल

Image
पौड़ी – एस डी आर एफ की पोस्ट श्रीनगर में प्रभारी  मुख्य आरक्षी भगत कंडारी को थाना श्रीनगर से सूचना प्राप्त हुई कि खिरसू रोड पर बलोड़ी ग्राम मे एक गाडी गिरने कि सूचना है।सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरण तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल पर एक आल्टो 800 कार गहरी खाई में गिरी हुई थी व कार में सवार मदद के लिए आवाज़ दे रहे थे।  एस डी आर एफ द्वारा बिना समय गवाए तुरंत 150 मी गहरी खाई में उतर दो लोगों को घायल अवस्था में रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से निकाल कर  उपचार  हेतु 108 से अस्पताल  भेजा  गया। कार सवार किसी आवश्यक कार्य से कीर्तिनगर से ख़िरसु जा रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। कार सवार व्यक्तियों का विवरण निम्न है- विमला उम्र 21पुत्री  रामसिंह  निवासी कीर्ति नगर, अक्षत काला  उम्र 24 पुत्र  जी आर काला निवासी कीर्तिनगर,रेस्क्यू टीम में निम्न कर्मी शामिल रहे- भगत सिंह, देवेंद्र कुमार, उपेन्द्र इष्टवाल, विवेकानंद रणाकोटि, रंजीत सिंह, किशन सिंह, नरेंद्र लाल, राहुल डोबरियाल और प्रवीन सिंह ...

उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे केजरीवाल

Image
 देहरादून –दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल एक दिन के दौरे पर फिर देहरादून आ रहे हैं। जिसको लेकर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश की लगभग सभी विधानसभाओं से पार्टी कार्यकर्ताओं का देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगें जहां से उनका काफिला देहरादून पहुंचेगा । अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचते ही  बीजापुर जाएंगे वहा से ITDR ऑडिटोरियम में संवाद करेंगे जिस दौरान वो उत्तराखंड की जनता के लिए  महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे। इसके बाद उनका काफिला सीधे घंटाघर पहुंचेगा जहां वो इंद्रमणि बडोनी के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और उसके बाद उनका रोड शो घंटाघर से राजपुर रोड होते हुए दिलाराम चौक तक जाएगा जहां उनके साथ सैकड़ों आप कार्यकर्ता रोड शो में मौजूद रहेंगे।आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। अरविंद केजरीवाल ने देहरादून आने से पहले ट्वीट के जरिए इस बात को बताया कि उनकी कल की घोषणा उत्तराखंड के लिए बेहद ...

दस मोटरसाइकिल के साथ चार दो पहिया चोर गिरफ्तार

Image
देहरादून –  सचिन पुत्र मेघपाल निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला ने 12 अगस्त को अपनी मोटर साइकिल हीरो स्पेंडर प्लस UK07BN 4556 जो सतनाम ढाबा भनियावाला के सामने खड़ी थी, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना डोईवाला को तहरीर दी। इस सूचना पर कोतवाली डोईवाला में मुकदमा अपराध संख्या 196/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।थाना  क्षेत्र में हुई  दो पहिया वाहन की चोरी के संबंध में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला  राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की गई।           पुलिस टीमों द्वारा घटना के सफल अनावरण को आने जाने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज एवं  घटनास्थल के आस-पास संभावित स्थानों के करीब 35 सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए । साथ ही साथ पूर्व में वाहन चोरी में जेल गए कई  पुराने वाहन चोरों  से पूछताछ की गई ।  मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुरादाबाद का एक वाहन चोर गिरोह देहरादून,हरिद्वार में सक्रिय है और कई वाहन चोरियों को अंजाम दे चुका है । वाहन चोरी के गिरोह के तीन सदस्य  02 मोटर सा...

राजेन्द्र नाथ ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट एलब्रुस में फहराना तिरंगा

Image
  देहरादून –12 अगस्त इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। उत्तरखंड एस डी आर एफ के जवान आरक्षी राजेन्द्र नाथ ने बहुत खराब मौसम मे यूरोप महाद्वीप स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस् को फतह करके इतिहास रचा है। ऐसा करने वाले वह उत्तराखण्ड पुलिस के प्रथम पुलिस कर्मी बन गए । 360 एक्सप्लोरर महाराष्ट्र द्वारा  09 अगस्त से 17 अगस्त 2021 तक यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस (5642 मीटर) पर एक्सपीडिशन का आयोजन किया गया था। जिसका उदेश्य स्वतंत्रता दिवस पर माउंट एलब्रुस पर आरोहण कर भारतीय ध्वज( तिरंगा) फहराना था, किंतु  13,14,15 अगस्त को खराब मौसम की चेतावनी  के चलते टीम ने बड़ा साहस दिखाते हुए 12 अगस्त को ही एल्ब्रुस् को फतह कर वहा तिरंगा फहराया  वर्ष 2001 से पुलिस में सेवा दे रहे आरक्षी राजेन्द्र नाथ पूर्व में भी एक कीर्तिमान हासिल कर चुके है जिसमें यह उत्तराखंड के प्रथम पुलिसकर्मी बने है जिन्होंने माउंट त्रिशूल (7120 मीटर) का सफलतापूर्वक आरोहण किया है। माउंट त्रिशूल को पर्वतारोहियों द्वारा प्री- एवरेस्ट के रूप में किया जाता है। राजेन्द्र नाथ द्वारा पूर्व में...

जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रभावी कानून को उच्च स्तरीय समिति -मुख्यमंत्री

Image
देहरादून –मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड, वीर भूमि भी है, जिसे प्रधानमंत्री ने सैन्य धाम की संज्ञा भी दी है। यहां लगभग प्रत्येक परिवार का कोई न कोई सदस्य देश की रक्षा के लिये सैन्य अथवा अर्द्धसैन्य बलों में तैनात रहता है। सरकार शहीद सैनिकों के परिवारजनों के साथ खड़ी है। शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी देने का प्राविधान किया गया है। विशिष्ट सेवा पदक से अलंकृत सैनिकोको अनुमन्य राशि में कई गुना बढ़ोत्तरी की गई है। उत्तराखंड से द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगनाओं एवं पूर्व सैनिकों को प्रतिमाह दी जाने वाली पेंशन को 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने का भी निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व, पर्यावरण और क्लाइमेट चेंज की चुनौती के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और जनसंख्या वृद्धि इस समस्या को और अधिक बढा रही है। प्रदेश की जनता भी इसको लेकर विशेष रूप से चिंतित है।   प्रदेश मे पलायन और भूमि की अनाधिकृत खरीद-फरोख्त के सम्बन्ध में जनता द्वारा चिंता प्रकट की जा रही है, इस विषय में हमारी सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में वेरिफिक...

राजकीय स्कूलों के कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं को निशुल्क मोबाईल टैबलेट-मुख्यमंत्री

Image
  देहरादून –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य और अर्धसैन्य बलों के जवानों को नमन करते हुए उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को भी श्रद्धापूर्वक नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का प्रतिफल है। इसी त्याग एवं बलिदान के प्रति  कृतज्ञता व्यक्त करने और देश को एक नये संकल्प के साथ आगे बढ़ाने के उद्देश्य से  स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का आह्वान किया है।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने उद्बोधन में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदर लाल बहुगुणा जी का प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी स्मृति में हम  2 लाख रूपए राशि का ‘‘सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार’’ प्रारम्भ करने जा रहे हैं।राज्य की स्थानीय संस्कृति और भाषाओं के अध्ययन एवं शोध के लिए रा...

टोंस नदी में गिरा सेबों से भरा ट्रक, चालक की तलाश

Image
देहरादून –  शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे कालसी थाना क्षेत्रान्तर्गत कोटि इछाड़ी मार्ग पर सेबों से लदा हुआ एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर टोंस नदी में जा गिरा।स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर खोजबीन शुरू की गयी। ट्रक में मिले कागजातों के आधार पर पता चला है कि जोगिंदर सिंह पुत्र  आत्माराम निवासी शिमला ट्रक चला रहा था। ट्रक में मात्र चालक था या फिर कोई और भी साथ था ,इस बात पर संशय बना हुआ है। देर रात तक थाना पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा परन्तु लापता का कोई सुराग नही मिल पाया। एस डी आर एफ बचाव दल  आज प्रातःकाल ही गहन सर्च एवम रेस्क्यू आपरेशन की मांग की गई। त्वरित प्रतिवादन हेतु ऋषिकेश ढालवाला से डीप डाइविंग टीम को रवाना किया गया है । टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास गहन सर्च एवं रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने पदक विजेता सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आर.आई.एम.सी ऑडिटोरियम, में भारतीय सेना के वीरता पुरस्कार सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न पदक प्राप्तकर्ता सैनिकों, सेवा निवृत्त सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया। जिन 47 लोगों को सम्मानित किया गया उनमें 21 सेवारत सैनिक, 20 सेवानिवृत्त सैनिक एवं 06 वीरांगनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले सैना एवं अर्द्धसैन्य बलों के जवानों के एक आश्रित को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार राज्याधीन सेवाओं में नौकरी दी जा रही है। अभी तक 17 सैनिक आश्रितों को राज्याधीन सेवाओं में नौकरी दी गई है। उत्तराखण्ड एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां वीरता पुरस्कार से अलंकृत सैनिकों को एकमुश्त वार्षिक राशि का जीवन पर्यन्त भुगतान किया जाता है। विशिष्ट सेवा पदक पुरस्कार से अलंकृत सैनिकों की एकमुश्त राशि बढ़ाई गई है। द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिक एवं युद्ध विधवाओं को प्रतिमाह दिये जाने वाले अनुदान को 08 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया गया है। पूर्व सैनिक, सैनि...

जन्मदिन की पार्टी में छाया मातम

Image
अल्मोड़ा– थानाध्यक्ष भतरोजखान ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि मोहान के पास ओखलड़ूंगा ग्राम चेरीकियारी कोसी नदी में जन्मदिन की पार्टी करते हुए कोसी नदी में दो युवक डूब गए है। जिन्हें तत्काल रेस्क्यू किये जाने की आवश्यकता है।  यह सूचना प्राप्त होते ही नैनीताल से HC जितेंद्र गिरी के साथ डीप डाइविंग विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रेस्क्यू को रवाना हुई। ये  युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने नदी के किनारे गए थे। जो नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आने से नदी में डूब गए। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग की गई, गहन सर्चिंग के दौरान देर रात्रि दो युवक सुमित पुत्र विजय पीरु मदारा उम्र 15 वर्ष और महेंद्र पुत्र अमर सिंह उम्र 19 वर्ष के शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।

सेंट जोसेफ स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या

Image
 देहरादून –पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि नया गांव अनार वाला थाना कैंट देहरादून में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है। इस सूचना पर चौकी सर्किट हाऊस प्रभारी SI पंकज महिपाल चीता कर्मचारी  के साथ  मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक का शव पेड़ से लटका हुआ था। शव को पेड़ से नीचे उतार कर परिजनों के समक्ष पंचायतनामें की कार्यवाही की गई है । मृतक का नाम जसवंत सिंह पुत्र कलम बहादुर निवासी वार्ड नंबर 2 नया गांव अनार वाला थाना कैंट देहरादून उम्र 41 वर्ष है। मृतक जसवंत सिंह सेंट जोसेफ स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और विगत 3 दिनों से अपनी नौकरी पर नहीं गया और अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।