खाई में गिरी बाइक दो घायल एस डी आर एफ ने खराब मौसम किया रेस्क्यू

ऋषिकेश – गुरुवार देर रात एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम  प्रभारी सब इंस्पेक्टर कविंदर सजवाण को  थाना मुनिकीरेती से सूचना प्राप्त हुई कि  थाने  से कुछ दूर आगे एक गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है।इस सूचना पर रेस्क्यू टीम मय उपकरण, हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के साथ तुरन्त घटनास्थल पहुंची।


मुनिकीरेती थाना से आगे तपोवन की तरफ बाइक सवार 2 व्यक्ति गहरी खाई में गिर गए थे । रात्रि का अंधेरा व खराब मौसम रेस्क्यू कार्य में विघ्न डाल रहे थे। परंतु एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा तमाम मुश्किलातों को दरकिनार करते हुए अत्यंत विषम परिस्थितियों में दोनों घायल सौरभ श्रीवास्तव पुत्र डी के श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष आई डी पी एल, रसपाल सैनी पुत्र हरभजन सैनी उम्र 38 वर्ष  निवासी आई डी पी एल ऋषिकेश व्यक्तियों का सकुशल रेसक्यू किया गया व दोनों घायलों को  108 के माध्यम से अस्पताल  पहुंचाया गया ।रेस्क्यू टीम ऋषिकेश से Hc सुरेश तोमर द्वारा बताया गया कि इस घटना में दो बाइक सवार जो सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर  गए थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार