मंदिर का घंटी चोर पुलिस की गिरफ्त
देहरादून –इंद्रेश नगर कावली रोड मंदिर के पुजारी सोनू कुमार ने पुुलिस चौकी लक्ष्मण चौक पर सूचना दी गई कि इंद्रेश नगर स्थित मंदिर से किसी अज्ञात चोर द्वारा तीन पीतल की घंटियां चोरी कर ली गई है। जिस पर चौकी लक्ष्मण चौक पर मुकदमा अपराध संख्या 334/2021 धारा 379 आईपीसी कायम किया गया। जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सनोज कुमार के सुपुर्द की गई। जिनके दारा गहनता से घटनास्थल के आसपास के जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए।
जिस पर स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना एकत्रित की गई तो तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश उर्फ काशी पुत्र गुलाब सिंह निवासी शिवाजी मार्ग को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया कि उक्त घटना में उसके साथ ईश्वर उर्फ माधो पुत्र अमरीक निवासी छबीलबाग भी शामिल था। वांछित अभियुक्त की तलाश की गई तो वांछित अभियुक्त ईश्वर सिंह का घटना के उपरांत किशन नगर चौक पर स्थित पाठ 2सेरेनिटी नशा मुक्ति केंद्र मैं भर्ती हैै। पुलिस टीम द्वारा उस नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचकर तहकीकात की गई तो अभियुक्त ईश्वर वहां मौजूद मिला अभियुक्त को गिरफ्तारी के नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को चौकी लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो अभी द्वारा इकबालिया जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी की गई मंदिर की घंटियां बरामद कराना स्वीकार किया जिस पर पुलिस टीम को अभियुक्त द्वारा चोरी की गई मंदिर की घंटिया बरामद कराई गई।
Comments
Post a Comment