कालसी के हत्यारी गांव में घरों में घुसा बरसाती पानी

कालसी –डी सी आर देहरादून से सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र कालसी में ग्राम जूडो से 08 किमी पहले खड्डा कॉलोनी में घरों में पानी घुस गया है।


इस सूचना पर टीम चकराता ग्राम कालसी जूडो के लिए तुरन्त रवाना हुई। परन्तु मार्ग अवरुद्ध होने के कारण जाम का सामना हुआ, यहां एस डी आर एफ टीम को देखकर हत्यारी गांव के प्रधान एवम पटवारी द्वारा गांव में गांववासियों के घरो में मलबा व बरसाती पानी घुसने पर मदद मांगी गई।

एय डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा देखा गया गांव में करीब 3-4 परिवार रहते हैं जहाँ बगल में नाला बह रहा है जिससे परिवार को खतरा हो सकता है। गांव में जाने वाला मार्ग टूट गया था। टीम द्वारा मार्ग बना कर बमुश्किल ग्रामीणों तक पहुंचा गया। गांव में दो मकान मलबे में दब गए थे व अन्य घरों में बरसाती पानी घुस आया था। कोई जनहानि नही हुई थी। एस डी आर एफ द्वारा गांव में पहुचकर मानवता का परिचय देते हुए घरों में घुसे पानी को निकालते हुए दो घरो को एतिहातन खाली करवा घरवालों को मय समान सुरक्षित स्थान पर पहुचाया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार