इलेक्शन मोड पर मुख्यमंत्री धामी “आप ” की फ्री बिजली की कट फिक्स्ड चार्ज तीन माह तक माफ
देहरादून – उत्तराखंड मैं अगले साल चुनाव होने हैं और यह सत्र भाजपा सरकार का अंतिम सत्र है और इसके बाद सरकार चुनाव के मोड में चली जाएगी। उत्तराखंड विधानसभा में आहूत मानसून सत्र में भाजपा के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में व भाजपा सरकार के अंतिम सत्र और अपने पहले सत्र में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन कई घोषणाएं की और जनता को बङी सौगात दी है। वही चुनावी मोड़ पर आए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विद्युत बिलों के फिक्स्ड चार्ज को 03 माह के लिए छूट प्रदान की जायेगी। इससे काफी लोग लाभान्वित होंगे। विद्युत बिलों के विलम्ब भुगतान अधिभार पर 03 माह के लिए छूट प्रदान की जायेगी।
परिवहन विभाग के अंतर्गत सेवायान कर में 06 माह के लिए छूट प्रदान की जायेगी। पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि के नवीनीकरण पर विलंब शुल्क पर 06 माह लिए छूट प्रदान की जायेगी।शहरी विकास विभाग के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों को रू0 2000 की प्रोत्साहन धनराशि 05 माह तक प्रदान की जायेगी। इससे लगभग 8300 पर्यावरण मित्र लाभान्वित होंगे। पी०एम० स्वनिधि में पंजीकृत सभी लाभार्थियों को 05 माह तक 2-2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। इसमें लाभार्थियों की अनुमानित संख्या 25000 है। पेयजल विभाग के अंतर्गत राज्य के समस्त जल / सीवर उपभोक्ताओं द्वारा 31 दिसम्बर, 2021 तक अवशेष देयों का एकमुश्त भुगतान करने की दशा में विलम्ब शुल्क की राशि शत प्रतिशत माफ किया जायेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा कार्यकत्रियों ने बहुत महत्वपूर्ण योगदान किया है। कोविड की विषम परिस्थितियों में उन्होंने जिस प्रकार से काम किया है, वह प्रशंसनीय है। हम आशा बहनों को पांच माह तक 2-2 हजार रूपये प्रतिमाह दे रहे हैं। साथ ही एक-एक टेबलेट भी दिया जाएगा। आशा बहनों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार पूरी तरह संवेदनशील है।
Comments
Post a Comment