खाकरा के पास बाइक खाई में गिरी , दो यवकों घायल

रुद्रप्रयाग  – पोस्ट रतुडा में व्यवस्थापित एस डी आर एफ  टीम को  जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से  सूचना मिली कि खाकरा के पास एक बाइक गहरी खाई में गिर गई है ।इस सूचना पर टीम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची,


जहां सम्राट होटल से कुछ ही दूरी पर मोटरबाइक सड़क किनारे थी व दोनो युवक करीब 200 मी खाई में थे। एस डी आर एफ की टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवकों को सकुशल निकालने की कवायद शुरू की। घायल युवकों  को खाई से मोटरमार्ग तक रोप व स्ट्रेचर की मदद से कड़ी मशक्कत से लाया गया। जहाँ से उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।

   एस डी आर एफ टीम  प्रभारी ,इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने बताया गया कि दोनों युवक रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की तरफ वाहन नम्बर UK07AP2605 से जा रहे थे कि खाकरा,सम्राट होटल के समीप वाहन पर नियंत्रण खोकर खाई में जा गिरे। घायल युवकों का नाम सुमित सिंह उम्र 19 वर्ष  पुत्र कुलदीप सिंह व दिव्यांशु रावत पुत्र देबू रावत बताया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार